Team India Celebration:रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने आखिरकार 13 साल बाद विश्व कप को अपने नाम कर लिया. आखिरी बार एमएस धोनी ने साल 2011 में भारत को विश्व विजेता बनाया था. टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से पराजित कर फैंस का दिल जीत लिया.
इस मैच में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया. विराट कोहली से लेकर जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने फाइनल जीताने में अहम योगदान निभाया. जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने 13 साल बाद विश्व कप ट्रॉफी को उठाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी खुशी से झूमते हुए नज़र आए. रोहित शर्मा से लेकर कोच राहुल द्रविड़ (Team India Celebration)भी जश्न के दौरान डांस करते हुए दिखे.
भारतीय टीम ने शानदार अंदाज़ में मनाया जश्न
- रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. जीत के बाद रोहित शर्मा ने डांस करते हुए जय शाह से ट्रॉफी को अपने हाथ में लिया. इसके बाद सभी भारतीय खिलाड़ी खुशी से झूम उठे. रोहित के साथ सभी खिलाड़ी इस दौरान जश्न में डूबते हुए नज़र आए.
- भारतीय टीम की ओर से आखिरी मैच में बतौर कोच की भूमिका निभाने वाले राहुल द्रविड़ ने भी डांस किया. उनके साथ सभी स्पोर्ट स्टाफ भी खुशी से झूम उठे.
- बाद में ट्रॉफी उठाने के बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान का चक्कर लगाया और भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने तिरंगा को भी फहराया.
- सेलीब्रेश (Team India Celebration)के दौरान कई खिलाड़ी की आंख में खुशी के आंसु भी दिखे. अब सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के जश्न का वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यहां देखें वीडियो-
ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे सीरीज में डेब्यू मिलने पर अभिषेक शर्मा के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, दौरे पर जाने से पहले गुरूद्वारे में लिया आशीर्वाद