T20 World Cup 2026 का बजा बिगुल, इन 12 टीमों ने सीधे किया क्वालिफ़ाई, जानिए कब और कहां होंगे मैच
T20 World Cup 2026 का बजा बिगुल, इन 12 टीमों ने सीधे किया क्वालिफ़ाई, जानिए कब और कहां होंगे मैच

टीम इंडिया के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चैंपियन बनने के जश्न से भारतीय फैंस अभी उबर भी नहीं पाए हैं और दूसरी तरफ अगले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। टूर्नामेंट का अगले सीजन साल 2026 में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी दो देशों को सौंपी गई ही। भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आयोजन किया जाएगा। तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन से 20 टीमें इसके लिए क्वालीफाई कर चुकी है?

T20 World Cup 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है ये 12 टीमें

  • आईसीसी ने भारत और श्रीलंका को टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की संयुक्त मेजबानी सौंपी है। अगले सीजन भी टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और 55 मुकाबले खेले जाएंगे।
  • इसका फॉर्मेट आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तरह ही रहेगा। पांच-पांच टीमों को चार समूहों में बांटा जाएगा। इन ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर आठ में जगह बनाएगी और फिर यहां ये चार टीमें दो गुटों में विभाजित होंगी।
  • इसके बाद इन ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेगी और फाइनल मैच खेलेगी। हालांकि, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने वाली 12 टीमें तय हो चुकी है।

सुपर आठ से बाहर होने वाली टीमों को बड़ा फायदा

  • जबकि शेष आठ टीमें अगले डेढ़ साल में क्वालिफ़िकेशन टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन कर आगामी टी20 विश्व कप का टिकट जीत सकती हैं।
  • मेजबान होने की वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन टीम इंडिया और श्रीलंका ने अगले सीजन के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बात की जाए अन्य दस टीमों की तो उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-आठ से हुआ है।
  • लिहाजा, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज के पास टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का टिकट है। इस तरह ये नौ टीमें हो गई है।

इन टीमों ने हासिल किया अगले विश्वकप का टिकट

  • वहीं, बाकी टीमों ने आईसीसी टी20 रैंकिंग के दम पर टूर्नामेंट में जगह बना ली है। सुपर आठ का हिस्सा नहीं बन पाने वाले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आयरलैंड को 30 जून तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने से बेहतर रैंकिंग का फायदा मिला है।
  • पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आयरलैंड आईसीसी टी20 रैंकिंग में क्रमशः सातवें, छठे और 11वें नंबर पर है। इन 12 टीमों के जगह पक्की कर लेने के बाद अब शेष आठ टीमों का निर्णय होना बाकि है।
  • यह जगह उन ही टीमों के नाम होगी जो अगले डेढ़ सालों में होने वाले क्विलीफ़िकेशन टूर्नामेंट में ऊपर रहने में कामयाब रहती है। यह टूर्नामेंट अफ्रीका, एशिया, यूरोप, अमेरिका और पूर्वीएशिया-पैसिफिक रिजन के लिए होंगे।
  • हालांकि, एशिया और यूरोप में से दो-दो टीमों का चयन होगा और बाकी दो रिजन में से एक-एक टीम ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 कप खेल पाएगी।

ये कर सकती है T20 World Cup 2026 के लिए क्वालीफाई 

  • अफ्रीका महाद्वीप में से जिम्बाब्वे, नामीबिया, युगांडा, केन्या, नाइजीरिया, तंजानिया जैसे टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए दावेदारी ठोंकेगी।
  • एशियाई महाद्वीप से नेपाल, ओमान, यूएई, बहरीन, कुवैत, हॉन्ग-कॉंग, मलेशिया, कतार जैसे टीमें क्वालिफ़ाई कर सकती है।बात की जाए यूरोप कॉन्टीनेंट की तो इसमें से नीदरलैंड्स, जर्मनी, डेनमार्क, स्पेन, स्कॉटलैंड भी दावेदारी पेश कर सकते हैं।
  • उत्तरी और दकशीब अमेरिका महाद्वीप में से कनाडा, बरमूडा, कैमन आइलैंड्स, अर्जेन्टीना और पनामा से टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का टिकट हासिल करने की उम्मीद है।
  • पूर्वीएशिया-पैसेसिफिक के रीजन से पापुआ न्यू गिनी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह बनाई थी। ऐसे में यह कह सकते हैं कि ये टीम अगले संस्करण में भी खेलते नजर आ सकती है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां