T20 वर्ल्ड कप 2024 पॉइंट्स टेबल की ऐसी तस्वीर किसी ने सोची नहीं होगी, ये 3 कमजोर टीमें हैं टॉप पर, जानिए किस नंबर पर है भारत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024 पॉइंट्स टेबल की ऐसी तस्वीर किसी ने सोची नहीं होगी, ये 3 कमजोर टीमें हैं टॉप पर, जानिए किस नंबर पर है भारत

संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का हिस्सा बनी 20 टीमें अब तक कड़ी चुनौती देती नजर आई है। इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। मेजबान टीम संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, कनाडा, पाकिस्तान और आयरलैंड को ग्रुप ए में शामिल किया है। ऐसे में जहां कुछ टीमें अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाई है तो वहीं कई टीम दो-दो जीत हासिल कर चुकी है। तो आइए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अंक तालिका में ग्रुप-ए की टीमों का क्या हाल है...

T20 World Cup 2024 अंक तालिका में ग्रुप-ए की टीमों का है ऐसा हाल

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 15 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसस दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। 6 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका के पाकिस्तान को हराने के बाद विश्व कप 2024 अंक तालिका में फेरबदल हो गए हैं।
  • दरअसल, इस समय पॉइंट्स टेबल में कम रैंकिंग वाली टीमें टॉप पर बनी हुई हैं। अगर अंक तालिका में नजर डाले तो तीन कमजोर टीमें टॉप पर है।
  • टीम इंडिया वाले ग्रुप ए के टॉप-1 पर संयुक्त राज्य अमेरिका का कब्जा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप-की पर स्कॉटलैंड है। न्यूजीलैंड के ग्रुप-सी में अफगानिस्तान पहले पायदान पर है।

T20 World Cup 2024 पॉइंट्स टेबल में इस पायदान पर है भारत

  • बात की जाए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया के स्थान की तो रोहित शर्मा एंड कंपनी ने सीजन का एक ही मैच खेला है, जिसमें उसने शानदार जीत दर्ज की।
  • इसी के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि, उसका नेट रन रेट ग्रुप-ए की टॉप-1 टीम अमेरिका से बेहतर है।
  • इसलिए अगर भारत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीत जाता है तो वो टॉप में चला जाएगा। क्योंकि यूएसए के पास चार अंक है, जबकि भारत के खाते में दो अंक मौजूद है।

IND vs PAK मैच है भारत के लिए अहम

  • गौरतलब है कि अगर टीम इंडिया IND vs PAK मैच जीतती है तो अच्छे नेट रन रेट के कारण पहले स्थान पर चली जाएगी।
  • यदि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला गंवा देती है तो उसके लिए सभी शेष मैच करो या मरो जैसे हो जाएंगे।
  • इसी के साथ बताते हुए चले कि 9 जून को न्यू यॉर्क के नैसो काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला जाना है।

ऐसी नजर आ रही है T20 World Cup 2024 अंक तालिका

ग्रुप ए

टीम M W L T N/R अंक NRR
अमेरिका 2 2 0 0 0 4 0.626
भारत 1 1 0 0 0 2 3.065
कनाडा 2 1 1 0 0 2 -0.274
पाकिस्तान 1 0 1 0 0 0 0.000
आयरलैंड 2 0 2 0 0 0 -1.712

ग्रुप बी

टीम मैच जीत हार बेनतीजा पॉइंट NNR
स्कॉटलैंड 2 1 0 1 3 +0.736
ऑस्ट्रेलिया 1 1 0 0 2 +1.950
नामीबिया 2 1 1 0 2 -0.309
इंग्लैंड 1 0 0 1 1 0.000
ओमान 2 0 2 0 0 -0.975

ग्रुप सी

टीम मैच जीत हार बेनतीजा पॉइंट NNR
अफगानिस्तान 2 2 0 0 4 +5.225
वेस्टइंडीज 1 1 0 0 2 +0.411
युगांडा 2 1 1 0 2 -2.952
पीएनजी 2 0 2 0 0 -0.434
न्यूजीलैंड 1 0 1 0 0 -4.200

ग्रुप डी

टीम मैच जीत हार बेनतीजा पॉइंट NNR
साउथ अफ्रीका 1 1 0 0 2 +1.048
नीदरलैंड 1 1 0 0 2 +0.539
बांग्लादेश 1 1 0 0 0 0.379
नेपाल 1 0 1 0 0 -0.539
श्रीलंका 2 0 2 0 0 -0.777

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team Pakistan Cricket Team T20 World Cup 2024