वर्ल्ड कप जिताने वाले कैच के लिए सूर्यकुमार यादव को मिला मेडल, ड्रेसिंग रूम के जश्न का VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
वर्ल्ड कप जिताने वाले कैच के लिए Suryakumar Yadav को मिला मेडल, ड्रेसिंग रूम के जश्न का VIDEO वायरल

Suryakumar Yadav: भारत ने ICC ट्रॉफी के 11 साल के सूखे को खत्म करते हुए T20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। टीम इंडिया ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर चमचमाती ICC ट्रॉफी अपने नाम की। इस ICC ट्रॉफी को जीतने में भारतीय टीम के हर खिलाड़ी का योगदान अहम रहा। लेकिन आखिरी ओवर में डेविड मिलर का सूर्यकुमार यादव का कैच मैच लेना सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा। इस शानदार कैच के लिए सूर्य को इनाम मिला है। उन्हें ड्रेसिंग रूम में मेडल दिया गया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Suryakumar Yadav को मिला फील्डिंग मेडल

  • आपको बता दें कि पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप से भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में एक परंपरा शुरू हुई है, जिसके तहत मैच में बेहतरीन फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को फील्डिंग कोच टी दिलीप से फील्डिंग मेडल मिलता है।
  • यह परंपरा T20 वर्ल्ड कप में भी जारी रही।
  • इसी कड़ी में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जीतने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)को फील्डिंग मेडल मिला।
  • इसे नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है

यहां देखें वीडियो

जय शाह ने सूर्य को मेडल दिया

  • नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)को फील्डिंग मेडल दिया।
  • आपको बता दें कि जब आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे।
  • रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को गेंद दी। आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर स्ट्राइक पर थे।
  • डेविड मिलर ने पहली गेंद को बाउंड्री के बाहर मारने की कोशिश की। सूर्या बाउंड्री पर थे।
  • उन्होंने दौड़ते हुए कैच लपका। सूर्या ने बाउंड्री पर जाने से ठीक पहले गेंद को हवा में उछाला और फिर दौड़कर कैच लपका। यहां कैच भारत की जीत का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

भारतीय टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

  • गौरतलब है कि 177 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी और भारतीय टीम ने यह मैच 7 रनों से जीत लिया।
  • टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो बने।
  • अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 6 से कम की इकॉनमी से रन लुटाए और 2-2 विकेट लिए।
  • वहीं, हार्दिक ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें :टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत की खुशी देकर रूला गए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अचानक एक साथ किया रिटायरमेंट का ऐलान

Suryakumar Yadav jay shah t20 world cup2024