सूर्यकुमार यादव को ICC T20 रैंकिंग में बड़ा झटका, छिन गया नंबर-1 का ताज, भारत के सबसे बड़े दुश्मन का हुआ राज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Suryakumar Yadav को ICC T20 रैंकिंग में बड़ा झटका, छिन गया नंबर-1 का ताज, भारत के सबसे बड़े दुश्मन का हुआ राज

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं। टी20 क्रिकेट में छक्के-चौकों की बौछार करने वाले यह खिलाड़ी अब तक दो ही अर्धशतक जड़ सका है। इस प्रदर्शन के चलते सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का ताज गंवा दिया है। भारतीय टीम के सबसे बड़े दुश्मन ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है।

Suryakumar Yadav से छीना नंबर-1 का ताज

  • वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच जारी है। 27 जून को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगें। दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल होगा।
  • दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत इंग्लैंड से होगी। इस मैच से पहले बुधवार को आईसीसी ने अपनी ताजा टी20 रैंकिंग जारी की है। इसमें धाकड़ भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को तगड़ा झटका लगा है।
  • दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में स्काई का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। छह मुकाबलों के छह पारियों में दो अर्धशतक की वजह से वह 149 रन बनाए हैं।

भारत के सबसे बड़े दुश्मन की सिर सजा ताज

  • इस प्रदर्शन के चलते उन्हें अपने नंबर-1 का ताज भारत के सबसे बड़े दुश्मन के हाथों गंवाना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला विश्व कप 2024 में जमकर गरजा है।
  • उन्होंने सात मैच में 255 रन जड़े, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। इसी के साथ वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। वहीं, अब ट्रेविस हेड को अपने इस प्रदर्शन का इनाम मिला है।
  • आईसीसी टी20 रैंकिंग में ट्रेविस हेड के खाते में 844 रेटिंग मौजूद है। जबकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नाम 842 रेट है। ट्रेविस हेड ने चार पायदान ऊपर छलांग लगाकर नंबर-1 का ताज हासिल किया है।

चार स्थान ऊपर लगाई छलांग

  • हालांकि, सूर्यकुमार यादव के पास अपना ताज हासिल करने का मौका है। क्योंकि उनके और ट्रेविस हेड की रेटिंग में ज्यादा अंतर है। ऑस्ट्रेलिया टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुके हैं।
  • ऐसे में यदि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं तो उनके पहले स्थान पर आने की संभावना है।
  • सूर्यकुमार यादव के अलावा फिल साल्ट, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को भी नुकसान हुआ है। ये सभी बल्लेबाज एक-एक स्थान नीचे आ गए हैं। फिलहाल, फिल साल्ट, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team Suryakumar Yadav Travis Head T20 World Cup 2024