सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, USA से मिली शर्मनाक हार के बाद उड़ाया मजाक

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Suryakumar Yadav ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, USA से मिली शर्मनाक हार के बाद उड़ाया मजाक

Suryakumar Yadav: टी 20 विश्व कप 2024 का अबतक का सबसे रोमांचक मुकाबला 6 जून को देखने को मिला. अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में अमेरिका ने सुपरओवर में 5 रन से जीत दर्ज की. अमेरिका की पाकिस्तान पर ये पहली जीत थी. यूएसए की इस जीत में कई भारतीय मूल के खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा. इसलिए भारतीय क्रिकेटर्स और फैंस ने भी सोशल मीडिया पर यूएसए की जीत को लेकर कई पोस्ट किए हैं जो काफी वायरल हो रहे हैं. इन्हीं पोस्ट में से एक पोस्ट सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का है.

Suryakumar Yadav की सोशल मीडिया पोस्ट वायरल

  • भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अमेरिका की पाकिस्तान पर जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है.
  • इस पोस्ट में उन्होने अमेरिका की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) और हरमीत सिंह की तस्वीर लगाई है.
  • तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है हरमीत सिंह पादी आराम से, वहीं सौरभ के लिए उन्होंने मराठी भाषा में लिखा तुला मानला भाउ, आपके लिए बहुत खुश हूँ और भारत में मौजूद आपके परिवार के लिए भी.

मुंबई कनेक्शन

  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई के लिए घेरलू क्रिकेट खेलते हैं वहीं सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) और हरमीत सिंह (Harmeet Singh) भी यूएसए शिफ्ट होने से पहले मुंबई के लिए खेला करते थे.
  • इसी वजह से इसी वजह से सूर्या और इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त बांडिंग है. सौरभ और हरमीत 2010 में भारत की तरफ से अंडर 19 विश्व कप खेल चुके हैं.
  • इस टीम में केएल राहुल, हर्षल पटेल, संदीप शर्मा, मयंक अग्रवाल, जयदेव उनादकट और मनदीप सिंह जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे.
  • भारत में क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए सौरभ और हरमीत अमेरिका चले गए और वहां कड़े संघर्ष के बाद राष्ट्रीय टीम में न सिर्फ जगह बनाई है बल्कि यूएसए क्रिकेट के विकास में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को करारी मात देकर सौरभ नेत्रवलकर ने लिया 14 साल पुराना बदला, USA की जीत ने भारतीय फैंस को दिया तोहफा

सौरभ नेत्रवलकर बने हीरो

  • पाकिस्तान पर अमेरिका की जीत में बड़ी भूमिका सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) ने निभाई.
  • बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मैच के दौरान 4 ओवर में 18 रन देकर मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद के 2 अहम विकेट लिए.
  • इसके बाद सुपर ओवर में 18 रन डिफेंड कर उन्होंने अमेरिका को पाकिस्तान पर यादगार जीत दिलाई. बता दें कि पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 159 रन बनाए थे.
  • जवाब में अमेरिका भी 159 रन बना सकी. सुपर ओवर में अमेरिका ने 18 रन बनाए थे पाकिस्तान 13 रन बना सकी और 5 रन से हार गई.

ये भी पढ़ें- अमेरिका के खिलाफ हार से पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने की आई नौबत, ऐसा है पॉइंट्स टेबल

Suryakumar Yadav T20 World Cup 2024 Harmeet Singh USA vs PAK saurabh netravalkar