स्टीव स्मिथ का बड़ा दावा, रोहित-विराट-सूर्या में से ये खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप 2024 में बनाएगा सबसे ज्यादा रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Steve Smith का बड़ा दावा, रोहित-विराट-सूर्या में से ये खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप 2024 में बनाएगा सबसे ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें टीम से बाहर कर सभी को चौंका दिया है। इस बीच स्टीव स्मिथ ने मार्की टूर्नामेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। हाल ही में आईसीसी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन होगा। हैरान करने वाली बात ये है कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी को टूर्नामेंट का हाई स्कोरर माना है.

Steve Smith ने चुना T20 वर्ल्ड कप का हाई-स्कोरर 

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। भारतीय समयानुसार 2 जून को सीजन का पहला मुकाबला खेला गया। सीजन के पांच मैच खेले जा चुके हैं। इस बीच क्रिकेट पंडित भी बयान देते नजर आ रहे हैं।
  • इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धुरंधर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का भी नाम जुड़ गया है। दरअसल, उन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के साथ हुए एक इंटरव्यू में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के हाई-स्कोरर का चयन किया।
  • उनका मानना है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज विराट कोहली विश्व कप के मौजूदा सीजन में सर्वाधिक रन बना सकते हैं। इस समय वह शानदार लय में चल रहे हैं और उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है।

Steve Smith ने टीम इंडिया की सलामी जोड़ी को लेकर दिया बयान

  • गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुए एक इंटरव्यू में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने बताया कि मार्की टूर्नामेंट में भारत के लिए पारी का आगाज किसे करना चाहिए!
  • स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का कहना है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की ओर से ओपनिंग के रोहित शर्मा और विराट कोहली को आना चाहिए। उन्होंने दावा किया,
  • रोहित और विराट एक अच्छा ओपनिंग कॉम्बिनेशन होंगे, विराट आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वह इस सीजन में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और हम सभी जानते हैं कि रोहित बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.” 
  • टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
  • रिजर्व खिलाड़ी: रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli indian cricket team steve smith T20 World Cup 2024