T20 World Cup 2024 के लिए श्रीलंका ने ऐलान की 15 सदस्यीय टीम, बैन होने वाले खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 के लिए श्रीलंका ने ऐलान की 15 सदस्यीय टीम, बैन होने वाले खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

T20 World Cup 2024: 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरु हो रहे टी20 विश्व कप 2024 के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) की घोषणा कर दी गई है. श्रीलंका क्रिकेट द्वारा घोषित स्कवॉड में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतर तालमेल है.

2014 में भारत को हराकर टी 20 विश्व कप चैंपियन बनी श्रीलंका ने स्कवॉड में उन सभी खिलाड़ियों को शामिल करने की कोशिश की है जो उन्हें दूसरी बार इस इवेंट का चैंपियन बना सकते हैं. 15 सदस्यीय स्कवॉड के साथ 5 ट्रेवलिंग रिजर्व की घोषणा भी की गई है. आईए टीम पर नजर डालते हैं.

T20 World Cup 2024: वानिंदु हसरंगा होंगे कप्तान

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए श्रीलंक क्रिकेट (Sri Lanka Cricket Team) ने वानिंदु हसंरगा को (Wanindu Hasaranga) अपना कप्तान बनाया था.
  • बता दें कि हाल ही में आईसीसी ने हसरंगा पर बांग्लादेश सीरीज के दौरान अंपायर के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने की वजह से बैन लगाया था. चरिथ असलंका को उपकप्तान बनाया गया है.
  • कुशाल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में चुने गए हैं. पाथुम निसांका टीम में एकमात्र विशेषज्ञ बल्लेबाज के रुप में चुने गए हैं.

T20 World Cup 2024: इन ऑलराउंडर्स को मौका

  • श्रीलंका ने अपने 15 सदस्यीय स्कवॉड में कप्तान वानिंदु हसंरगा और उपकप्तान चरिथ असलंका के अलावा कामिंदु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज दासुन शनाका, धनंजय डिसिल्वा को टीम में मौका दिया है.
  • एंजेलो मैथ्यूज 2014 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली श्रीलंका टीम के सदस्य रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- एक भी रन बनाए एक के बाद एक आउट हुए 7 बल्लेबाज, सिर्फ 12 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, टी20 क्रिकेट में दूसरी बार दिखा इतना खराब नजारा

T20 World Cup 2024: इन गेंदबाजों को मौका

  • श्रीलंका क्रिकेट टीम में विश्व कप स्कवॉड में 6 गेंदबाजों को जगह मिली है.
  • महिश तिक्षाणा और दुनिथ वेलालागे के रुप में 2 स्पिनर और दुश्मंथा चमीरा, नुवान थुसारा, मथिशा पाथिराना, दिलशान मधुशंका के रुप में 4 तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है.
  • भानुका राजापक्षा, जेनिथ लियांगे, असिथा फर्नांडो और विजयकांथ वियसकांथ को ट्रेवलिंग रिजर्व के रुप में रखा गया है.

T20 World Cup 2024: विश्व कप के लिए श्रीलंका स्कवॉड

वानिंदु हसंरगा (कप्तान), चरिथ असलंका (उपकप्तान), पाथुम निसांका, कुशाल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डिसिल्वा , महिश तिक्षाणा, दुनिथ वेलालागे, दुश्मंथा चमीरा, नुवान थुसारा, मथिशा पाथिराना, दिलशान मधुशंका

ये भी पढ़ें- प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए चल रही हैं RCB की सांसे, इन समीकरणों पर उतरी खरी, तो खेलेगी फाइनल!

Wanindu Hasaranga Sri Lanka Cricket team T20 World Cup 2024