शनिवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 16वां मुकाबला खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका का सामना नीदरलैंड्स (NED vs SA) से हुआ। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। पहले बल्लेबाजी के लिए आई डच टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने डेविड मिलर की जुझारू पारी के बूते 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 106 रन बना दिए और 4 विकेट से NED vs SA मैच पर कब्जा किया।
NED vs SA: साइब्रैंड एंगलब्रेख्त ने खेली जुझारू पारी
- टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने पहले बल्लेबाजी के लिए नीदरलैंड्स टीम (NED vs SA) को बुलाया, जिसके बाद टीम 9 विकेट के नुकसान पर 104 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।
- सलामी बल्लेबाज माइकल लेवित समेत एन अनिल तेज और टिम प्रिंगल बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। धाकड़ बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह का बल्ला भी खामोश रहा और वह 17 गेंदों पर 12 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।
- मैक्स ओ'डाउद ने 2 रन, बास डि लाडे ने 6 रन और पॉल वैन मीकरेन ने 1 रन की पारी खेली। जहां एक छोर पर नियमित अंतराल पर विकेट गिर रहे थे, वहीं दूसरे छोर पर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने पारी को नियंत्रण में रखा।
- साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 45 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन की जुझारू पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका (NED vs SA) के लिए ऑटनील बार्टमैन ने शानदार गेंदबाजी की।
- उन्होंने सर्वाधिक चार सफलता हासिल की। वहीं, एनरिक नोर्टजे और मार्को यानसन दो-दो विकेट झटक सके। कगिसो रबाडा और केशव महराज को खाली हाथ लौटना पड़ा।
दक्षिण अफ्रीका ने गिरते-पड़ते दर्ज की जीत
- जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीकी (NED vs SA) टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम ने महज 12 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट खो दिए।
- सलामी बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स तीन रन और हेनरिक क्लासेन 4 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। क्विंटन डी कॉक और कप्तान एडन मारक्रम खाता खोलने में नाकाम रहें।
- इसके बाद मोर्चा ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर की जोड़ी ने संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने सधी बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन साझेदारी की और टीम के स्कोर को 77 तक पहुंचाया।
- लेकिन 16.2 ओवर में विवियन किंगमा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ट्रिस्टन स्टब्स (33) अपना विकेट गंवा बैठे।
- मगर डेविड मिलर अंत तक मैदान पर डटे रहे और दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हारा हुआ मुकाबला जीता दिया।
- नीदरलैंड्स (NED vs SA) के लिए विवियन किंगमा और लोगन वैन बीक ने 2-2 विकेट निकाली। बास डलीडे को एक सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां