New Update
विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के पिछले दो सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। आईपीएल 2023 और 2024 उन्होंने टीम के लिए ओपनिंग करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। मौजूदा संस्करण में भी उनका बल्ला जमकर गरज रहा है।
ऐसे में फैंस के दिलों में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने विराट कोहली आएंगे या यशस्वी जयसवाल? इस कड़ी में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और यशस्वी जायसवाल में से कौन भारत के लिए पारी का आगाज करेगा?
Virat Kohli करेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओपनिंग?
- आईपीएल 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर ओपनर बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसके बाद से फैंस असमंजस में पड़ गए हैं कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ कौन आएगा?
- ऐसे में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बताया कि टीम इंडिया को विराट कोहली (Virat Kohli) को बतौर ओपनर इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा,
- “विराट असाधारण रूप से अच्छा खेल रहे हैं। जिस तरह से विराट कोहली ने कल रात 90 रन की तूफानी पारी खेली, आपको उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में सलामी बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल करने की जरूरत है। यह एक एक्सीलेंट टीम है।”
- “मुझे लगता है कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ संभावित टीम चुनी है। बल्लेबाजी की गहराई के अलावा गेंदबाजी भी एक्सीलेंट दिखती है। आने वाले वर्षों में यह चलन होने जा रहा है। टी20 क्रिकेट एक पावर ओरिएंटेड खेल बन गया है और यही होने वाला है।”
दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन को लेकर दिया बयान
- सौरव गांगुली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि दिनेश कार्तिक एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। लेकिन ऋषभ पंत या संजू सैमसन को टीम से बाहर करना सही नहीं होगा। पूर्व खिलाड़ी ने बताया,
- “अब IPL में हम नियमित रूप से 240, 250 जैसे स्कोर देख रहे हैं। यह खेल इसी तरह चला गया है और खिलाड़ियों ने खेल को इसी तरह से देखना शुरू कर दिया है।”
- “मैं फॉर्मेट में विश्वास नहीं करता। मैं स्किल में विश्वास करता हूं। दिनेश ने अच्छा खेला, लेकिन दिनेश से बेहतर खिलाड़ी हैं। मुझे नहीं लगता कि आप संजू या ऋषभ को बाहर कर सकते हैं।”
ऐसा रहा है IPL 2024 में Virat Kohli का प्रदर्शन
- गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अब तक कई बेहतरीन पारियां खेली है, जिसके दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु जीत दर्ज कर पाई है।
- बात की जाए आईपीएल के 17वें सीजन में किंग कोहली के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने 12 मुकाबलों की 12 पारियों में 634 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले।
- इसके अलावा विराट कोहली 55 चौके और 30 छक्के जमा चुके हैं। वहीं, उनका औसत 70.44 और स्ट्राइक रेट 153.51 का रहा है। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट सौरव गांगुली की सलाह को कितनी गंभीरता से लेता है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां