IND vs BAN प्रैक्टिस मैच में चोटिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज, इतने मैच के लिए हो सकता है बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN प्रैक्टिस मैच में चोटिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज, इतने मैच के लिए हो सकता है बाहर

शनिवार को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अभ्यास मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी का धमाकेदार प्रदर्शन रहा, जिसके चलते टीम 60 रन से एकतरफा जीत दर्ज करने में सफल रही. बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही विभागों में भारतीय खिलाड़ी लाजवाब रहें. वहीं, IND vs BAN मैच में एक धाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो गया, जिसके चलते अब उसका लम्बे समय तक क्रिकेट खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है.

IND vs BAN प्रैक्टिस मैच में चोटिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज

  • 1 जून को न्यू यॉर्क के नैसो काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश (IND vs BAN) से हुआ. टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, जो कि टीम के लिए सही साबित हुआ.
  • हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत की बेहतरीन बल्लेबाज़ी के दम पर टीम इंडिया 182 रन का स्कोर बना पाई. हालांकि, इस दौरान बांग्लादेश टीम क तगड़ा झटका लगा.
  • उनके स्टार तेज़ गेंदबाज़ शोरफुल इस्लाम प्रैक्टिस मैच (IND vs BAN) में बुरी तरह चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें बिना ओवर का कोटा पूरा किए मैदान से बाहर जाना पड़ा.

इतने मैच के लिए हो सकता है बाहर

  • हुआ ये कि टीम इंडिया की पारी के आखिरी ओवर में गेंदबाज़ी के लिए शोरफुल इस्लाम आए. पांचवीं गेंद उन्होंने योर्कर डाली, जिस पर हार्दिक पंड्या ने जोरदार शॉट खेलने का प्रयास किया.
  • मगर गेंद शोरफुल इस्लाम के पास गई और उनकी हथेली पर जा लगी. ऐसे में उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. उनका ओवर पूरा करने के लिए तंजीम हसन को भेजा गया.
  • वहीं, गेंद लगने की वजह से शोरफुल इस्लाम की हथेली में भी सूजन आ गई. खबर है कि उन्हें छह टाँके आए हैं. 3.5 ओवर में 26 रन देते हुए वह एक विकेट ले पाए.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

  • क्रिकबज की एक रिपोर्ट ने दावा किया गया है कि शोरफुल इस्लाम को ठीक होने में एक हफ्ते का समय लग सकता है. ऐसे में 8 जून को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में उनके खेलने की संभावना न के बराबर मानी जा रही है.
  • अगर शोरफुल इस्लाम चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह हसन महमूद को टीम में शामिल किया जा सकता है. उन्हें टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लदेश की टीम

  • नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान। शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।
  • रिजर्व खिलाड़ी: अफीफ हुसैन, हसन महमूद

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team IND vs BAN IND vs BAN 2024 Mohammad Mahmudullah