जिसे वर्ल्ड कप 2024 में माना विलेन, वही टीम इंडिया के लिए बना संकटमोचक, जिताई भारत को हारी हुई बाजी

Published - 13 Jun 2024, 05:46 AM

जिसे T20 World Cup 2024 में माना विलेन, वही टीम इंडिया के लिए बना संकटमोचक, जिताई भारत को हारी हुई ब...

T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 में टीम इंडिया एंट्री कर चुकी है। ग्रुप स्टेज में अबतक के सभी मुकाबले जीतकर भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई है। हालांकि ये इतना आसान नहीं था, क्योंकि मेजबान अमेरिका ने नसाऊ क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया को नाको चने चबवा दिए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए USA ने 111 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिस तक पहुंचने में भारत को 19 ओवर तक लग गए। एक समय ऐसा भी था जब जीत रोहित शर्मा की टीम से काफी दूर नजर आ रही थी। इस मुश्किल स्थिति में एक ऐसे खिलाड़ी ने जीत की दहलीज पार करवाई जिससे किसी को भी उम्मीद नहीं थी।

ये खिलाड़ी बना टीम इंडिया का संकट मोचक

  • बल्लेबाजी के मामले में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अबतक टीम इंडिया अपनी लय खोजती हुई आ रही है।
  • सिर्फ ऋषभ पंत को इस लिस्ट से हटा दें तो अमेरिकी पिच पर हर बल्लेबाज संघर्ष करता हुआ नजर आया है।
  • कुछ ऐसा ही USA के खिलाफ मैच में भी देखा गया था, जहां विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हुए, तो रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन ही बना पाए।
  • ऋषभ पंत को शुरुआत तो मिली लेकिन वो भी सिर्फ 20 गेंदों में 18 रन ही बना पाए।
  • 44 के स्कोर पर भारत 3 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा चुके थे। फिर सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे (Shivam Dube) ने साझेदारी करते हुए भारत को जीत की दहलीज पार करवाई।

T20 World Cup 2024: सूर्या के साथ भारत को दिलाई जीत

  • अनुभव के लिहाज से सूर्यकुमार यादव का इस मैच में चलना तो लाजमी था।
  • लेकिन शिवम दुबे का मैच विनिंग प्रदर्शन करना उम्मीद से परे था। क्योंकि अमेरिका की धीमी पिच पर अभी तक बिल्कुल सहज नहीं नजर आए थे।
  • आयरलैंड के खिलाफ उन्हें खाता खोलने का मौका नहीं मिला, पाकिस्तान के सामने सिर्फ 3 रन ही बना पाए थे।
  • लेकिन अमेरिका के खिलाफ शिवम दुबे ने 35 गेंदों में 31 रन ही शानदार पारी खेली।
  • सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर उन्होंने 67 रन की साझेदारी की थी, इस पारी से उनका खोया हुआ आत्म विश्वास तो वापस आया ही होगा। साथ ही टीम इंडिया के लिए भी अच्छी खबर है।

T20 World Cup 2024: शिवम दुबे की जगह पर थे सवाल

  • शिवम दुबे ने 31 रन की पारी के साथ ही प्लेइंग-XI में अपनी जगह पूरी कर ली है।
  • क्योंकि अबतक उनके फ्लॉप प्रदर्शन से उनकी जगह पर सवाल खड़े किए जा रहे थे।
  • खबर तो ये भी थी कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) को अतिरिक्त रक्षित खिलाड़ियों में से मुख्य-15 में जगह दे सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज की ही कुर्बानी दी जाती।
  • बहरहाल अब शिवम दुबे का टी20 वॉरल कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलना पक्का है। साथ ही उम्मीद है कि 15 जून को कनाडा के खिलाफ और वेस्टइंडीज में उनका प्रदर्शन अच्छा देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें - “ये सारे तो मुंबई के ही…”, USA की टीम पर रोहित शर्मा का दिया गया बयान हुआ वायरल, सूर्या पर भी कही दिल की बात

Tagged:

team india Shivam Dube T20 World Cup 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.