T20 World Cup 2024 से बाहर हो जाने के बाद इमोशनल हुए Shaheen Afridi, टीम को लेकर कही ऐसी बात, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब
T20 World Cup 2024 से बाहर हो जाने के बाद इमोशनल हुए Shaheen Afridi, टीम को लेकर कही ऐसी बात, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। लगातार दो हार झेलने के बाद टीम के टूर्नामेंट का सफर खत्म हो गया है। बाबर आजम एंड कंपनी के इस प्रदर्शन ने पाकिस्तान टीम फैंस को खासा निराश किया, जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। वहीं, अब तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो जाने के बाद शाहीन अफरीदी (Shaheen  Afridi) ने टीम को लेकर बयान दिया। 

T20 World Cup 2024 से बाहर होने के बाद भावुक हुए शाहीन अफरीदी 

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में टीम ने संघर्ष किया। हालांकि, इस बीच कप्तान बाबर आजम लय में नजर आए।
  • लेकिन उनकी यह फ़ॉर्म भी पाकिस्तान को सुपर-8 में जगह नहीं दिला सकी। पाक टीम के इस प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस ने खिलाड़ियों की खूब खरी-खोटी सुनाई और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया।
  • वहीं, अब शाहीन अफरीदी ने इन ट्रोलर्स को लेकर मुंह तोड़ जवाब दिया है। उनका कहना है कि फैंस को दुख में टीम का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा,
  • “अच्छे समय पर सब आपके साथ खड़े होते हैं. लेकिन फैंस को हमेशा बुरे समय पर टीम के साथ खड़ा होना चाहिए. पाकिस्तान कोई गली क्रिकेट टीम नहीं है. ये टीम आपकी भी है.”

आयरलैंड के खिलाफ खेलगी पाकिस्तान अपना अंतिम मैच

  • गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम सवालों के घेरे में आ गई है। कप्तान बाबर आजम समेत सभी खिलाड़ियों पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
  • पाकिस्तान की इस हालत के लिए तीन गुटों को जिम्मेदार बताया जा रहा है। बता दें कि बाबर आजम एंड कंपनी को विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का अपना आखिरी मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।
  • रविवार को लॉडरहिल में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। वहीं, अब कहा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कप्तान बाबर आजम और टीम के कुछ खिलाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां