T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के हाथ में इंग्लैंड की जान, AUS vs SCO में हुई कुछ गड़बड़ तो अंग्रेजों का होगा पाकिस्तान वाला हाल
T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के हाथ में इंग्लैंड की जान, AUS vs SCO में हुई कुछ गड़बड़ तो अंग्रेजों का होगा पाकिस्तान वाला हाल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के सुपर-8 चरण के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। इसमें खेलने वाली टीमों की तस्वीरें लगभग साफ हैं। इस बीच AUS vs SCO मैच ने इंग्लैंड की परेशानियों को बढ़ा दिया है। क्योंकि इस मैच का नतीजा ही यह तय करेगा कि इंग्लिश टीम सुपर-8 का टिकट हासिल कर पाएगी या  नहीं। यदि इस भिड़ंत में कुछ भी गड़बड़ी हुई तो जोस बटलर एंड कंपनी का टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सफर खत्म हो जाएगा। आइए जानते हैं कि क्या है मामला…

इंग्लैंड टीम के T20 World Cup 2024 का सफर हो सकता है खत्म!

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया और ओमान को जगह दी गई है। लगातार तीन मैच जीत जाने के बाद कंगारू टीम ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
  • हालांकि, अब स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरे स्थान बने रहने की होड़ जारी है। दरअसल, इस समय टॉप-2 में स्कॉटलैंड काबिज है। रिची बेरिंगटन की अगुवाई वाली टीम को लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाफ खेलना है।
  • यदि वह ये मुकाबला जीतने में नाकाम रहती है तो इंग्लैंड के सुपर-8 में जाने की उम्मीदें जिंदा रहेगी। वहीं, अगर स्कॉटलैंड मैच जीत जाती है तो इंग्लिश टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर खत्म हो जाएगा।

बारिश बनेगी इंग्लैंड टीम के लिए विलेन

  • इंग्लैंड को सुपर-8 में जाने के लिए नामीबिया के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करनी होगी। लेकिन ENG vs NAM मैच बारिश में धूल जाता है तो इंग्लिश टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर हो जाएगी।
  • दूसरी ओर, AUS vs SCO मैच में भी बारिश इंग्लैंड का सफर समाप्त कर देगा। लिहाजा, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस समय इंग्लिश टीम की हालत पाकिस्तान जैसी हो रखी है।
  • बता दें कि पाकिस्तान भी सुपर-8 का टिकट नहीं हासिल कर सकी है। फिलहाल, वह अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है, जबकि दूसरे स्थान पर मेजबान टीम अमेरिका मौजूद है।

ऐसा रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पहला मुकाबला बारिश में धूल जाने के बाद इंग्लिश टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी। फिर 13 जून को ओमान को रौंदकर इंग्लैंड ने अपनी जीत का खाता खोला।
  • AUS vs SCO मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद स्कॉटलैंड के लिए सुपर-8 के दरवाजे खुल जाएंगी, जिसकी वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2022 की चैंपियन इंग्लैंड को घर वापिस लौटना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां