New Update
T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए घोषित भारतीय टीम के 15 सदस्यों में कुछ का प्रदर्शन आईपीएल में बेहद साधारण रहा है. इस वजह से टीम इंडिया (Team India) की चिंता भी बढ़ गई है. वहीं कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने टीम इंडिया के कप्तान और कोच के चेहरे पर खुशी ला दी है. बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों में एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसने 67.28 की औसत से आईपीएल में रन बनाकर विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी तैयारी का मजबूत उदाहरण दिया है.
टीम इंडिया के चेहरे पर लौटी खुशी
- 7 मई को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में विजयी तो दिल्ली कैपिटल्स रही. लेकिन अपनी तूफानी और शानदार बल्लेबाजी से फैंस का दिल राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने जीता.
- सैमसन ने 46 गेंद पर 6 छक्के और 8 चौके लगाते हुए 86 रन की पारी खेली. छ्क्का लगाने की कोशिश में वे आउट हो गए और अपनी टीम को विकेट नहीं दिला सके लेकिन अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया की चेहरे पर मुस्कान ला दी.
- टीम को उम्मीद दी कि मध्यक्रम में एक ऐसा बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में है जो विश्व कप (T20 World Cup 2024) टीम को किसी भी स्थिति से निकालकर मैच में जीत दिला सकते हैं.
- बता दें कि मेगा इवेंट के लिए अनाउंस हुए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में संंजू को शामिल किया गया है. चयन के बाद लगातार 2 मैचों में वो फ्लॉप रहे थे. जिसे लेकर हर किसी की चिंता बढ़ गई थी. लेकिन एक बार फिर से फॉर्म में वापसी कर उन्होंने खुशखबरी दे दी है.
IPL 2024 में अब तक शानदार रहा है प्रदर्शन
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 46 गेंद पर 86 रन की पारी खेलने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर चले गए हैं.
- संजू ने 11 मैचों की 11 पारियों में 5 अर्धशतक जड़ते हुए 67.29 की औसत और 163.54 की स्ट्राइक रेट से 471 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रन है.
- सैमसन इस आईपीएल में काफी कंसिस्टेंट रहे हैं. इसी की वजह से उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जगह भी दी गई है.
T20 World Cup 2024 में मचा सकते हैं धमाल
- संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं इसमें किसी को कभी संदेह नहीं रहा. संजू जितना बेहतर तेज गेंदबाजों को खेलते हैं उतनी सहजता से स्पिन गेंदबाजों को भी खेलते हैं.
- सैमसन ओपनिंग के साथ साथ मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. वे पारी को संभालने के साथ ही आक्रामक तरीके से रन बनाने में भी सक्षम हैं.
- सैमसन की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा कि अगर उन्हें विश्व कप (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह मिली तो वे कमाल कर सकते हैं. सैमसन 25 अंतराष्ट्रीय टी 20 मैचों में 374 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 के लिए आयरलैंड की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 3 हजार रन बनाने वाले को मिली कप्तानी