New Update
Rohit Sharma: 19 नवंबर 2023 को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को मिली हार की कड़वी यादें आज भी भारतीय फैंस के जेहन में जिंदा हैं। पूरे टूर्नामेंट धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद भारत को शिकस्त का मुंह देखने को मिला।
भले ही इस हार को छह महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन इसको भूल पाना टीम इंडिया और उसके फैंस के लिए काफी मुश्किल है। वहीं, अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार पर दर्द छलका है। उन्होंने खुलासा किया है कि वह कई दिनों तक यह बात नहीं पचा पाए कि भारत विश्व कप हार गया है।
Rohit Sharma का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार पर छलका दर्द
- दरअसल, हाल ही में रोहित शर्मा की 'एडिडास इंडिया' के साथ बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार को लेकर भी बयान दिया।
- हिटमैन ने खुलासा किया कि भारत के खिताबी मुकाबला गंवा देने के बाद भी उन्हें यकीन नहीं हुआ था कि वह टूर्नामेंट हार गई हैं। रोहित शर्मा ने बताया,
- "जब मैं वर्ल्ड कप फाइनल के बाद अगले दिन उठा, तो मुझे नहीं पता था कि पिछली रात क्या हुआ. मैं अपनी पत्नी के साथ बात कर रहा था और बोला, 'पिछली रात जो भी हुआ वो बुरा सपना था? मुझे लगता है फाइनल अगले दिन है.'
- "मुझे यह एहसास करने में 2-3 दिन लग गए थे कि हम हार गए. अगले मौके के लिए अगले 4 साल."
ऑस्ट्रेलिया ने दी थी मात
- पिछले साल खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा था। लीग स्टेज के सभी मैच और सेमीफाइनल जीतकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया था।
- लेकिन नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसके चलते उनके हाथ 6 विकेट से हार लगी।
- किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसके चलते टीम 50 ओवर में ऑलआउट होकर 241 रन का टारगेट सेट किया। विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी रन बनाने के लिए संघर्ष किया।
- जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसमें अहम योगदान ट्रेविस हेड की तूफ़ानी पारी का रहा। उन्होंने 120 गेंदों में 137 रन बनाए और कंगारू टीम को चैंपियन बनने में मदद की।
टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत पाएगी टीम इंडिया
- गौरतलब है कि भारत के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब हारने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 विश्व कप 2024 खिताब जीतने की कोशिश करेंगे।
- भारतीय टीम ने विश्व कप 2024 का अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उसके हाथ आठ विकेट से जीत लगी। वहीं, अब भारत अपने अगला मैच पाकिस्तान के साथ खेलेगी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां