New Update
शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 प्रैक्टिस मैच जीत जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुशी से गदगद हो गए. न्यू यॉर्क के नैसो काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसको टीम इंडिया ने 60 रन से अपने नाम किया. वहीं, मैच पर कब्ज़ा कर लेने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के दो खिलाड़ियों की तारीफों के पुल बांधते नजर आए.
Rohit Sharma हुए इस बल्लेबाज़ के मुरीद
- बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला जीत जाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा कि वह ऋषभ पंत की बल्लेबाज़ी से काफी खुश हैं. हिटमैन (Rohit Sharma) ने दावा किया,
- जिस तरह से चीजें हुईं, उससे काफी खुश हूं. मैच से हमें काफी कुछ वैसा ही मिला जैसा हम चाहते थे. जैसा कि मैंने टॉस के समय कहा था, परिस्थितियों के अनुकूल होना महत्वपूर्ण था.
- नया वेन्यू, नया मैदान, ड्रॉप-इन पिच - इसकी आदत डालना महत्वपूर्ण था और हमने इसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया. बस उसे एक मौका देना था.
- हमने वास्तव में यह तय नहीं किया है कि बल्लेबाजी यूनिट कैसी दिखेगी.यहां तक कि गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया. चीजें जिस तरह से हुईं, उससे सभी खुश हैं.
इस गेंदबाज़ की तारीफों के Rohit Sharma ने बांधे पुल
- रोहित शर्मा ने अपने बात को आगे बढ़ाते हुए अर्शदीप सिंह की गेंदबाज़ी की जमकर तारीफ की. युवा गेंदबाज़ के लिए उन्होंने (Rohit Sharma) कहा,
- उसने हमें दिखाया है, उसने जो भी मैच खेले हैं, उसमें उसके पास टैलेंट है. उसके पास बहुत अच्छा टैलेंट है. हमने आज यह देखा.
- उसने काफी अच्छी गेंदबाजी की, गेंद को सामने से स्विंग कराया और फिर पीछे के छोर पर गेंदबाजी की. हमारे पास यहां 15 अच्छे खिलाड़ी हैं. हमें देखना होगा कि परिस्थितियां कैसी हैं.
ऐसा रहा मैच का हाल
- IND vs BAN प्रैक्टिस मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में कमाल का रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए आई टीम इंडिया ने 182 रन बनाए.
- इस दौरान हार्दिक पंड्या ने 40 रन और ऋषभ पंत ने 53 रन की पारी खेली. जवाब में बांग्लादेश की टीम 122 रन ही बना पाई और 60 रन से मुकाबला हार गई.
- रिटायर्ड आउट हुए महमुदउल्लाह के अलावा कोई भी बंगलादेशी बल्लेबाज़ 30 रन का आंकडा नहीं पार कर सका. उन्होंने 28 गेंदों में 40 रन जड़े. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने सर्वाधिक दो विकेट ली.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां