"उनको हल्के में मत लेना", IND vs PAK मुकाबले से पहले पाकिस्तान से डरे रोहित शर्मा, ऐसा बयान देकर चौंकाया

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"उनको हल्के में मत लेना", IND vs PAK मुकाबले से पहले पाकिस्तान से डरे Rohit Sharma, ऐसा बयान देकर चौंकाया

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ंत वाली है। रविवार को न्यू यॉर्क में दोनों टीमें आमने-सामने होगी। आयरलैंड के बाद भारत बाबर आजम एंड कंपनी को धूल चटाना चाहेगा। दूसरी ओर, अमेरिका के हाथों मिली हार के गम को पाकिस्तान टीम यह मैच जीतकर मिटाना चाहेगी। लिहाजा, दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी। लेकिन इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाक टीम को लेकर बड़ी बयान दिया है।

Rohit Sharma ने पाकिस्तान टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

  • IND vs PAK मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत की, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
  • उनका कहना है कि टीम इंडिया बाबर आजम एंड कंपनी को हल्के में नहीं ले रहे हैं। क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान जिम्बाब्वे के खिलाफ हारने के बाद फाइनल में पहुंच गई थी। भारतीय कप्तान ने दावा किया,
  • अच्छा क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण है। हमने यहां की परिस्थितियों के बारे में बात की है और योजनाएं बनाई हैं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे। 
  • हमारे चेंजिंग रूम में बहुत अनुभव है। सही निर्णय लेना महत्वपूर्ण होगा हमने सात महीने पहले एशिया कप और विश्व कप में उनके खिलाफ खेला था।
  • टी20 क्रिकेट में यह मायने रखता है कि आप उस दिन कैसा खेलते हैं। क्योंकि इसमें बदलाव देखने को मिलते हैं। याद रखें 2022 टी20 विश्व कप में जिम्बाब्वे से हारकर वे फाइनल में पहुंचे थे।

IND vs PAK से पहले Rohit Sharma के लगी चोट 

  • IND vs PAK से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वीडियो सामने आया है, जो कि उनके प्रैक्टिस सेशन के दौरान का है।
  • जब हिटमैन श्रीलंकाई थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान के खिलाफ बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे तब गेंद उछल गई और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में जा लगी। ऐसे में फिजियों को इलाज के लिए मैदान पर बुलाया गया।
  • हालांकि, दर्द ज्यादा होने की वजह से उन्हें नेट्स से बाहर जाना पड़ा। लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक रोहित शर्मा की चोट को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। इसलिए IND vs PAK मैच में सभी कि निगाहें भारतीय कप्तान पर टिकी होगी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team Pakistan Cricket Team IND vs PAK T20 World Cup 2024