"जहां मामले बड़े होते हैं, वहां शर्मा जी खड़े होते हैं", रोहित शर्मा ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में फिफ्टी ठोक लूटी महफ़िल, यहां देखें रिएक्शन

Published - 05 Jun 2024, 06:08 PM

"जहां मामले बड़े होते हैं, वहां शर्मा जी खड़े होते हैं", Rohit Sharma ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में फिफ्टी...

टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मुकाबला खेला, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कम्पनी का प्रदर्शन लाजवाब रहा. गेंदबाज़ी के बाद बल्लेबाज़ी में भी भारतीय टीम कमाल की रही. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले ने भी आग उगली. इसी के साथ उन्होंने सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ा. हिटमैन की इस बल्लेबाज़ी से फैन्स बेहद खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांधते दिखे.

Rohit Sharma ने जड़ा अर्धशतक

  • न्यू यॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और आयरलैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज का आठवां मुकाबला खेला गया.
  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए आई आयरलैंड टीम की पारी को रोहित शर्मा एंड कम्पनी ने 96 रन के स्कोर पर ही समेट दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में 97 रन जड़कर मैच अपने नाम किया.
  • टीम इंडिया ने सीजन का अपना पहला मैच आठ विकेट से जीता. इसमें अहम योगदान कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पारी का रहा. उन्होंने 37 गेंदों में 52 रन बनाए.
  • हालांकि, 11 ओवर हो जाने के बाद वह रिटायर्ड हर्ट आउट हो गए. वहीं, रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी के फैन्स मुरीद हुए, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हुई.

मैच का हाल

  • मैच की बात की जाए तो आयरलैंड के किसी भी बल्लेबाज़ का बल्ला नहीं चला. गैरेथ डेलेनी ने सर्वोच्च 26 रन की पारी खेली. उनके अलावा लोर्कान टकर ने 10 रन और जोशुआ लिटिल ने 14 रन बनाए.
  • इन तीनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दस अंक का आंकड़ा नहीं छू सका. भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट झटकी. अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट ली.
  • मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल के हाथ एक-एक विकेट लगी. जवाब में रोहित शर्मा (52) की अर्धशतकीय पारी और ऋषभ पन्त की 36 रन की नाबाद पारी की मदद से टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में 97 रन बना दिए और 8 विकेट से मैच जीता.

Rohit Sharma की भारतीय समर्थकों ने की वाहवाही

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

Rohit Sharma T20 World Cup 2024 IND vs IRE IND vs IRE 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर