Shivam Dube

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में धूम मचाने वाले बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। बैक टू बैक दो मैच में वह सस्ते में आउट हुए हैं, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शिवम दुबे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

इसकी वजह से उनकी (Shivam Dube) विश्व कप टीम में एंट्री हुई। लेकिन अब उनके खराब परफ़ोर्मेंस को देखने के बाद शिवम दुबे पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच कुछ फैंस का कहना है कि 23 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शिवम दुबे की जगह शामिल किया जाना चाहिए था।

Shivam Dube की फ्लॉप बल्लेबाजी ने किया फैंस को निराश

  • टीम इंडिया के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत अच्छी रही है। बैक टू बैक दो मुकाबले जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अपने अभियान को आगे बढ़ाया है।
  • इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया। लेकिन शिवम दुबे (Shivam Dube) की फ्लॉप बल्लेबाज ने भारतीय फैंस का दिल दुखाया है।
  • आईपीएल 2024 में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद शिवम दुबे की वर्ल्ड कप 2024 टीम में एंट्री हुई थी। चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए वह खतरनाक नजर आए थे।

Shivam Dube की जगह इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मौका!

  • ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी इसी लय में दिखाई देंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और शिवम दुबे ने अपने सस्ते प्रदर्शन से भारतीय टीम प्रबंधन को निराश किया।
  • वहीं, अब कहा जा रहा है कि 23 साल के भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) की जगह वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए जाने लायक थे।
  • हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह भारतीय युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा हैं। आईपीएल 2024 में उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में छाप छोड़ी थी।

IPL 2024 में अपनी बल्लेबाजी से मचाया था धमाल

  • आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। बतौर ओपनर वह कमाल के नजर आए थे।
  • इस दौरान उनका निडर और आक्रमक रवैया देखने को मिला था। अपनी तूफ़ानी पारी के बूते अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद को कई मैच जिताए थे। इसके अलावा उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी टीम को मजबूती प्रदान की थी।
  • 16 मैच की 16 पारियों में उन्होंने 204.21 के स्ट्राइक रेट से 484 रन जड़े, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है। 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.28 के इकॉनमी से 2 विकेट झटकी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां