T20 का सबसे बड़ा सुपरस्टार, रोहित शर्मा की कप्तानी में हो रहा है बेकार, T20 वर्ल्ड कप 2024 में सिर्फ पिलाता रह जाएगा पानी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rohit sharma may ignore yuzvendra chahal in whole icc t20 world cup 2024

Rohit Sharma: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय समयानुसार 2 जून को कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच पहला मुकाबला खेला गया. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया की प्रैक्टिस मैच में बांग्लादेश से भिडंत हुई, जिसमें रोहित शर्मा एंड कम्पनी ने 60 रन से जीत दर्ज की.

वॉर्म मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है. लेकिन इस मैच में कप्तान (Rohit Sharma) ने टी20 क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ी को नजरअंदाज कर बड़ा फैसला लिया. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यह खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट बेंच पर बैठा नजर आ सकता है.

Rohit Sharma इस खिलाड़ी को नहीं देंगे प्लेइंग इलेवन में जगह! 

  • भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी कर ली है. पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ टीम सीजन का पहला मैच खेलेगी. हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला.
  • इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुल आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. उन्होंने अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को गेंदबाज़ी के लिए भेजा.
  • लेकिन टी20 क्रिकेट के धाकड़ गेंदबाज़ युज़वेंद्र चहल बेंच पर बैठे नजर आए. कप्तान ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा पर स्पिन गेंदबाज़ी के लिए भरोसा जताया.

टी20 क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन

  • गौरतलब है कि युज़वेंद्र चहल टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज़ हैं. इस प्रारूप में उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक विकेट झटकी है.
  • साल 2016 में टी20 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 80 मैच की 79 पारियों में 96 विकेट निकाली है. साथ ही वह दो फोर-विकेट हॉल और एक फाइव-विकेट हॉल पूरा कर पाए.
  • ऐसे प्रदर्शन के बावजूद युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज करना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बड़ा फैसला था. वहीं, अब कहा जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूजी पानी पिलाते नजर आ सकते हैं.
  • क्योंकि अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा बतौर स्पिनर किफायती रहे. लिहाजा, कप्तान इन्हीं खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकता है.

ऐसा रहा था IPL 2024 में प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले युज़वेंद्र चहल ने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज़ में की थी, जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया.
  • लेकिन जैसे-जैसे सीज़न आगे बढ़ा, उन्होंने अपनी लय खो दी. युज़वेंद्र चहल ने 15 मुकाबलों की 15 पारियों में 18 विकेट झटकी. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.41 का रहा.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team Yuzvendra Chahal T20 World Cup 2024