New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. जहां उनका सामना 27 जून को इंग्लैंड के खिलाफ गुयाना में खेलेगी. इस दौरान रोहित की कप्तानी में एक टैलेंटेड खिलाड़ी को मौका नहीं मिला. ये खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट पर मूक दर्शक बनकर रह गया है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं.
Rohit Sharma ने नहीं दिया मौका
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए 15 खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया था.
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में लगभग सभी प्लेयर्स को को मौका मिल चुका है, लेकिन, एक खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में बेंच गर्म कर रहा है.
- वह खिलाड़ी कोई और नहीं आईपीएल 2024 में 18 विकेट लेने वाले युजवेद्र चहल (Yuzvendra Chahal) है.
- कुलदीर यादव ग्रुप स्टेज में बाहर बैठे हुए थे. उनकी भी प्लेइंग-11 में एंट्री हो चुकी है. लेकिन. चहल को अभी तक चांस नहीं मिला है.
T20 World Cup 2024: पूरे टूर्नामेंट बनकर रह गया दर्शक
- युजवेद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की थी. वह 17वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 10वें पायदान पर रहे.
- चहल ने 15 मैचों में 18 विकेटे अपने नाम की थी. इस दौरान उनका इकॉनॉमी 9 के आसपास का रहा था.
- उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर बीसीसीआई ने चहल को टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में शामिल किया.
- लेकिन, लीग स्टेज और सुपर-8 का सफर तय करने के बावजूद भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चहल पर एक भी मैच में भरोसा नहीं दिखाया.
साल 2022 में भी हुआ था कुछ ऐसा ही
- युजवेद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का साल 2024 में भी ICC के इवेंट में एक भी मैच खेलना का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है.
- चहल अभी तक टी20 विश्व कप में अपना डेब्यू नहीं कर पाए हैं. संजू के बाद युजी टीम इंडिया के उन अनलकी प्लेयर्स में से एक हैं जिन्हें स्क्वाड में शामिल तो किया जाता है लेकिन, प्लेइंग-11 में चांस नहीं किया जाता.
- चहल के साथ यह पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है, इसस पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में साल 2022 के टी20 विश्व कप में चुना गया था.
- वहां भी चहल पूरे दौरे पर प्लेयर्स को पानी पिलाते ही रह गए थे., इस दौरान सोशल मीडिया पर उनके काफी मीम्स वायरल हुए थे.
यह भी पढ़े: IND vs ENG सेमीफाइनल से पहले जोस बटलर ने भारत को दी धमकी, बोले – “अगर इंडिया ने कुछ भी”