New Update
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी धमाकेदार प्रदर्शन कर अपना दबदबा कायम करने में कामयाब रही है। बैक टू बैक दो मैच जीत जाने के बाद टीम इंडिया की भिड़ंत अमेरिका से होने वाली है। विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों की परफ़ोर्मेंस शानदार रही है। लेकिन इस बीच भारतीय चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप 2024 टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी का चयन न करके बड़ी गलती की है। यदि इस खिलाड़ी को विश्व कप टीम में जगह मिलती तो यह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता था।
Rohit Sharma ने की सबसे बड़ी गलती!
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। हर रोज इसमें शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। टीम इंडिया भी टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरने से नहीं चूकी है।
- लगातार दो मुकाबले जीतकर भारत ने अपने अभियान की शुरुआत की है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के विस्फोटक प्रदर्शन की बदौलत टीम विश्व को में अपना रुतबा कायम कर सकी है।
- हालांकि, इस बीच कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक भी रहा। ऐसे में भारतीय फैंस को टीम के उस खिलाड़ी की याद आई जिसे वर्ल्ड कप टीम में नजरअंदाज किया गया था।
Rohit Sharma के लिए बन सकता था तुरुप का इक्का
- इस खिलाड़ी की हालिया फ़ॉर्म देखने के बाद कहा जा रहा है कि ये टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सबसे बड़ी ताकत बन सकता था।
- हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ हैं। आईपीएल 2024 में धूम मचाने वाले इस खिलाड़ी को भारतीय चयनकर्ता ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर कर सभी को चौंका दिया।
- चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड ने आईपीएल 2024 में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे।
घरेलू टूर्नामेंट में मचाया धमाल
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान भी ऋतुराज गायकवाड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।
- ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें मार्की टूर्नामेंट के लिए चुना जाएगा। भारत में खेले जा रहे महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2024 में भी ऋतुराज गायकवाड का बल्ला गरजता हुआ दिखाई दिया है।
- ईगल नासिक टाइटंस के साथ खेले गए एमपीएल 2024 के 18वें मुकाबले में उन्होंने पुणेरी बप्पा की ओर से खेलते हुए 49 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 89 रन बनाए।
- वह इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। ऋतुराज गायकवाड छह मैच में 50.8 की औसत से 254 रन बना चुके हैं।
- ऋतुराज गायकवाड की इस फ़ॉर्म को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिलता तो वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए तुरुप का इक्का बन सकते थे।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां