T20 वर्ल्ड कप के लिए हुई 15 सदस्यीय टीम के चयन से खफा हैं रोहित शर्मा, आयरलैंड के खिलाफ बयान देकर मचाई सनसनी
Published - 06 Jun 2024, 04:41 AM

आयरलैंड के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है। उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हिटमैन ने बताया कि टीम इंडिया के सिलेक्शन में क्या गलती हो गई। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के गेंदबाजी विभाग से नाखुश दिखाई दिए है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा....
Rohit Sharma ने टीम इंडिया के चयन पर उठाए सवाल!
- आयरलैंड को करारी शिकस्त देने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले मैच में वह चार स्पिनरों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।
- उनका मानना है कि यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल रही है। ऐसे में चार स्पिनर्स को मौका देना उनकी गलती साबित हो सकती है। रोहित शर्मा ने कहा,
- "नहीं लगता कि यहां चार स्पिनर्स खिला सकता हूं. जब हमने टीम का चयन किया था, तब हम संतुलन चाहते थे. अगर यहां कंडीशन सीमर्स के लिए हैं, तो हम वह चाहते थे. स्पिन बाद में भूमिका निभाएगी."
- "आज चार तेज़ गेंदबाज़ों वाली पिच थी और फिर हम दो स्पिनर्स लाने में कामयाब रहे, जो ऑलराउंडर्स हैं. सही कहूं तो मुझे नहीं पता कि पिच से क्या उम्मीद की जाए. हम तैयारी करेंगे अगर ऐसी ही कंडीशन होगी (पाकिस्तान के खिलाफ)."
- "यह एक तरह का ऐसा मैच होगा, जिसमें सभी 11 को योगदान देना होगा. यह मुश्किल था, लेकिन बीच में कुछ वक़्त बिताना और समझना कि वहां किस तरह के शॉट्स खेलने हैं."
Rohit Sharma ने स्पिनर्स को लेकर दिया बयान
- गौरलतब है कि टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला, जिसमें तेज गेंदबाज सफल नजर आए। हालांकि, इस दौरान आयरिश टीम के गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों को खूब तंग किया।
- ऐसे में उन्होंने गेंदबाजी विभाग को लेकर चिंता जाहिर की है। बता दें कि भारत को विश्व कप के दो और मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलने हैं।
- लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा के इस बयान के बाद कहा जा रहा है कि वह विश्व कप के लिए चुनाई गई टीम से खुश नहीं हैं। हालांकि, समूह चरण के बाद टीम इंडिया बाकी के मुकाबले वेस्टइंडीज़ में खेलेगी, जहां स्पिनर्स उसके काफी काम आएंगे।
- मालूम हो कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच भी न्यूयॉर्क में ही खेलना है। 9 जून को भारतीय समयानुसार रात आठ बजे खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Tagged:
bcci T20 World Cup 2024 indian cricket team Rohit Sharma