हो गया तय, T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ेगा भारत, Rohit Sharma करेंगे पुराना हिसाब बराबर
हो गया तय, T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ेगा भारत, Rohit Sharma करेंगे पुराना हिसाब बराबर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अगुवाई वाली टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खूब धमाल मचा रही है। ग्रुप चरण के बाद सुपर आठ में भी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन अभी तक भारत को सेमीफाइनल का टिकट नहीं मिल सका है।

नोकआउट राउंड में क्वालिफ़ाई करने के लिए उसको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला जीतना होगा। सोमवार को सेंट लूसिया में दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है। यदि भारत यह मैच जीत जाता है तो वो सेमीफाइनल में चला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि सेमीफाइनल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी का किस टीम से मुकाबला होगा?

Rohit Sharma एंड कंपनी का सेमीफाइनल में होगा इस टीम से सामना

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंतिम पढ़ाव की ओर बढ़ने वाला है। 24 जून की रात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का अहम मुकाबला खेल जाएगा।
  • सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद ही अहम है। दरअसल, अभी तक ग्रुप ए में से सेमीफाइनल में जाने वाली दो टीमों का पता नहीं चल सका है।
  • हालांकि, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की सेमीफाइनल में एंट्री हो चुकी है। दूसरी ओर, सोमवार को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले राउंड में जगह बनाने के लिए जंग होगी।

पिछली हार का ले सकती है Team India बदला

  • यदि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी यह मैच जीत जाएगी तो वो छह अंकों के साथ टॉप-1 में रहकर सेमीफाइनल का टिकट कटवा लेगी। अगर ऐसा होता है तो नोकआउट में भारत का सामना डिफेंडिंग चैंपियन से होगा।
  • ऐसी सूरत में टीम इंडिया के पास इंग्लिश टीम से अपनी पिछली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा। दरअसल, इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार झेलकर भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होना पड़ा।
  • वहीं, यदि किसी कारणवश भारत पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में नहीं जा सका तो उसे दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला करना पड़ता था।

क्या कहते हैं समीकरण?

  • क्योंकि आईसीसी के नियम के मुताबिक पहले सेमीफाइनल में ग्रुप-2 की टॉप टीम और ग्रुप-1 की दूसरे नंबर की टीम भिड़ेगी। जबकि दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप-1 की टॉप टीम और ग्रुप-2 की दूसरे नंबर की टीम के बीच खेला जाएगा।
  • ग्रुप-2 की टॉप-1 में दक्षिण अफ्रीका और टॉप-2 में दक्षिण अफ्रीका मौजूद है। हालांकि, ग्रुप-1 की शीर्ष दो टीमों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
  • लेकिन IND vs AUS मैच बारिश में धूल जाता है या ऑस्ट्रेलिया हार जाता तो टीम इंडिया टॉप-1 पर रहेगी। अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी झेलती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का पता AFG vs BAN मैच के नतीजे के बाद ही चलेगा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां