New Update
आयरलैंड के ख़िलाफ़ हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मुक़ाबले के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। वहीं, अब फ़ैन्स हिटमैन की हेल्थ अपडेट जानने के लिए बेताब हैं। इसी कड़ी में बड़ी खबर सामने आई है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अभ्यास करते समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोट आ गई है। ऐसे में उनके IND vs PAK मैच में खेलने पर सवालिया निशान लग गया है।
Rohit Sharma हुए IND vs PAK मैच से बाहर?
- 5 जून को भारत और आयरलैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आठवां मुकाबला खेला गया। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए।
- जोशुआ लिटिल की गेंद उनके दाहिने बाजू पर लग गई थी, जिसके चलते उन्होंने रिटायर हर्ट होने का निर्णय किया। इसके बाद से ही भारतीय टीम के समर्थक रोहित शर्मा की चोट को लेकर चिंतित रहे।
- वहीं, अब इन फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक अभियान करते समय उन्होंने अपना अंगूठा चोटिल कर लिया है।
BCCI ने नहीं दिया Rohit Sharma की चोट पर अपडेट
- गौरतलब है कि कि श्रीलंकाई थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए गेंद अतिरिक्त उछाल की वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में लगी।
- इसके बाद वह दर्द कराहते नजर आए। ऐसे में फिजियों को मैदान पर चेकअप के लिए बुलाया गया और उन्हें नेट्स प्रैक्टिस छोड़नी पड़ी।
- बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की चोट को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी चोट कुछ खास नहीं है।
Rohit Sharma injured his finger today during practice, just before the India vs. Pakistan match. (Ravish Bisht) pic.twitter.com/xbvZyXBCJX
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) June 8, 2024
टीम इंडिया के लिए है IND vs PAK मैच जरूरी
- IND vs PAK मैच भारत और पाकिस्तान के लिए बेहद जरूरी है। न्यूयॉर्क का नासाउ काउंटी स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा। यहां की पिच अब तक गेंदबाजों के लिए कारगर साबित हुई है।
- इसलिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मौजूदगी भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जड़ टीम को जीत दिलाई थी।
- मालूम हो कि पाकिस्तान ने संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मुकाबला गंवाया था। इस मैच को मेजबान टीम ने सुपर ओवर में अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां