"ये सारे तो मुंबई के ही...", USA की टीम पर रोहित शर्मा का दिया गया बयान हुआ वायरल, सूर्या पर भी कही दिल की बात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"ये सारे तो मुंबई के ही...", USA की टीम पर Rohit Sharma का दिया गया बयान हुआ वायरल, सूर्या पर भी कही दिल की बात

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी तीसरी जीत हासिल करने में कामयाब रही। एक बार फिर न्यूयॉर्क के मैदान पर भारतीय टीम मुकाबले के लिए उतरी, जिसमें उसका सामना मेजबान टीम अमेरिका से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए ने 110 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। जवाब में भारत ने सूर्यकुमार यादव अर्धशतक की मदद से 18.2 ओवर में ही 111 रन बना दिए और जीत दर्ज की। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने स्काई को लेकर बड़ा बयान दिया है।

USA की टीम पर Rohit Sharma का दिया गया बयान हुआ वायरल

  • 12 जून को अमेरिका के खिलाफ मुकाबला जीत जाने के बाद टीम इंडिया ने सुपर-8 का टिकट हासिल कर लिया है। सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी के बूते भारत ने मैच पर कब्जा किया।
  • ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान सूर्यकुमार यादव की तारीफ की। साथ ही उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ियों को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा,
  • "अमेरिका के कुछ खिलाड़ियों के साथ हम खेल चुके हैं। यह खिलाड़ी MLC में भी खेल चुके हैं। वह अपनी छाप छोड़ रहे हैं और उन्हें ऐसा प्रदर्शन करता देख मैं खुश हूं।"
  • "सूर्या जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से हम ऐसी उम्मीद करते हैं कि जरूरत पड़ने पर वह स्थिति के हिसाब से बल्लेबाज़ी करें और आज दुबे के साथ उनकी साझेदारी हमारे लिए काफ़ी अहम थी।"
  • "आज पिच सीमरों के अनुकूल थी इसलिए उसका उपयोग करना चाहता था। (क्वालीफाई करने पर) यह बड़ी राहत है, यहां क्रिकेट खेलना आसान नहीं था। हमें तीनों गेम में अंत तक टिके रहना था। इन जीतों से काफी आत्मविश्वास मिलेगा।"

ऐसा रहा मैच का हाल

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में एंट्री कर ली है। नसाऊ क्रिकेट स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ भारत ने 7 विकेटों से जीत दर्ज की।
  • भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था, अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट झटके लेकिन इसके बावजूद USA 110 रन बनाने में कामयाब हो गया।
  • जिसका पीछे करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली सस्ते में आउट हुए फिर सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने 7 विकेट शेष रहते टीम इंडिया को जीत की दहलीज पार कराई।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team T20 World Cup 2024