New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत की है. न्यूयॉर्क के मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय खिलाडियों ने उम्दा प्रदर्शन किया, जिसके चलते टीम अपनी पहली जीत दर्ज कर सकी.
बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही डिपार्टमेंट में टीम इंडिया शानदार नजर आई. उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने भी गेंद से अच्छा प्रदर्शन दिखाया. लेकिन मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हार्दिक पंड्या की जगह टीम के युवा खिलाड़ी को हीरो बताया. आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी....
Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट
- आयरलैंड को कड़ी शिकस्त देने के बाद रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान कहा कि युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने टीम को मोमेंटम दिलाया, जिसके चलते भारतीय टीम अच्छी गेंदबाज़ी कर सकी. उन्होंने (Rohit Sharma) दावा किया,
- (चोट के बारे में) यह मामूली चाटो है। यह एक नया मैदान है। हम यह देखना चाह रहे थे कि यह यह पिच कैसी है। मुझे नहीं लगता है कि दूसरी पारी में पिच आसान हुआ था।
- पिच पर गेंदबाज़ों के लिए काफ़ी मदद थी। अर्शदीप दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए गेंद को अंदर ला सकते हैं। वहीं से हमें एक अच्छी लय मिल गई।
- ऐसी परिस्थितियों में आपको अपने बेसिक्स पर क़ायम रहना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि हम इस मैदान पर कभी भी चार स्पिनर के साथ उतरेंगे।
Rohit Sharma ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर दिया बयान
- रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले महामुकाबले को लेकर भी बयान दिया. उनका कहना है कि इस मैच को जीतने के लिए सभी 11 खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया होगा. कप्तान (Rohit Sharma) ने बताया,
- अगर पिच में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मदद रहेगी तो हम उन्हें टीम में शामिल करेंगे। यह टूर्नमेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाएगा, हमारे स्पिनर गेम में आएंगे। मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
- यह एक ऐसा खेल होने जा रहा है जिसमें हम सभी XI खिलाड़ियों को अपना योगदान देना होगा। यह थोड़ा मुश्किल था, लेकिन मैदान पर कुछ समय बिताना और यह समझना अच्छा था कि वहां किस तरह के शॉट खेलने हैं।
- इसी के साथ बताते हुए चले कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. 9 जून को न्यूयॉर्क में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां