5 साल बाद हुई टीम इंडिया में एंट्री, फिर भी बेंच गरम करता रह गया ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने की नाइंसाफी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma ने की नाइंसाफी, 5 साल बाद हुई टीम इंडिया में एंट्री, फिर भी बेंच गरम करता रह गया ये खिलाड़ी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब से टीम इंडिया की बागडोर संभाली है तब से कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों को अपना जलवा बिखरने का मौका मिला है। अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं। लेकिन इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक भारतीय खिलाड़ी को नजरअंदाज कर उसका करियर संकट में डाल दिया। पांच साल बाद टीम में वापसी करने के बावजूद यह खिलाड़ी बेच गर्म करता नजर आ रहा है।

Rohit Sharma की वजह से बर्बाद हो रहा है इस खिलाड़ी का करियर!

  • टीम इंडिया इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज में मौजूद है। वहां भारतीय खिलाड़ी सुपर-8 की तैयारियों में जुटें हुए हैं।
  • इस बीच उनके साथ एक ऐसा खिलाड़ी भी उपस्थित है, जिसकी पांच साल के बाद टीम में एंट्री हुई है। लेकिन अभी भी उसको प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
  • कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं, जिसकी वजह से अब इस खिलाड़ी के सिर पर संन्यास की तलवार लटकती आ रही है।

सिर पर लटकी संन्यास की तलवार

  • हम जिस खिलाड़ी का जिक्र कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 26 वर्षीय गेंदबाज खलील अहमद हैं। उन्हें पांच साल बाद टीम इंडिया में जगह मिली है। उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में हुआ है।
  • हालांकि, खलील अहमद को विश्व कप में रिजर्व प्लेयर के तौर पर चुना गया है। जबकि उनका प्रदर्शन आईपीएल 2024 में प्रभावशाली रहा था। वह बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे थे।
  • खलील अहमद ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2019 में खेला था। तब से उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं और कप्तान द्वारा लगातार नजरअंदाज किया गया है।

ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

  • वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वजह से खलील अहमद (Khaleel Ahmed) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। खलील अहमद ने टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है.
  • इन्होंने भारत के लिए 11 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें वह 15 विकेट झटकने में कामयाब रहे। इसके अलावा 14 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 13 विकेट दर्ज है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम

  • भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
  • रिजर्व: शुबमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

bcci Rohit Sharma indian cricket team Khaleel Ahmed