T20 वर्ल्ड कप 2024 में राष्ट्रगान के दौरान भावुक हो गए रोहित-विराट! VIDEO देख फैंस हो गए इमोशनल

Published - 05 Jun 2024, 02:57 PM

T20 World Cup 2024 में राष्ट्रगान के दौरान भावुक हो गए रोहित-विराट! VIDEO देख फैंस हो गए इमोशनल

भारतीय टीम के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज हो चुका है. न्यू यॉर्क के मैदान पर रोहित शर्मा एंड कंपनी का आयरलैंड से सामना हुआ. दोनों टीमों के बीच टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लीग स्टेज का आठवां मुकाबला खेला गया. वहीं, यह भिड़ंत शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा काफी भावुक नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

T20 World Cup 2024 के अपने पहले में भावुक हुए विराट-रोहित

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का रोमांच धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. टूर्नामेंट के सात मुकाबले खेले जा चुके हैं. वहीं, आठवें मुकाबले के लिए भारतीय टीम और आयरलैंड आमने-सामने है.
  • इस संस्करण में यह रोहित शर्मा एंड कंपनी का पहला मैच है. टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. हालांकि, मैदान पर आने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी राष्ट्रीय गान के लिए मैदान पर आए.
  • इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली की आंखें नम नजर आई. दरअसल, कयास लगाए जा रहे हैं कि यह हिटमैन और किंग कोहली के करियर का आखिरी वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) हो सकता है.
  • इसलिए मैच शुरू होने से पहले दोनों धाकड़ खिलाड़ी भावुक दिखे. वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इन 4 खिलाड़ियों का कटा पत्ता

  • गौरतलब है कि आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव को नजरअंदाज़ किया है. विराट कोहली को अंतिम एकादश में बतौर सलामी बल्लेबाज़ चुना गया है.
  • टूर्नामेंट (T20 World Cup 2024) के आगाज से पहले ही भारतीय फैन्स के मन में यह सवाल था कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए कौन आएगा, जिसका जवाब अब सब को मिल गया है. हालांकि, कुलदीप यादव को टीम से बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला चौंकाने वाला है.

IND vs IRE: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

  • भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
  • आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग, एंडी बैलबर्नी, लोर्कान टकर, हैरी टकर, कर्टिस कैमफ़र, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलेनी, मार्क ऐडेयर, बैकी मक्कार्थी, जॉश लिटिल, बेन व्हाइट

यहां देखें वीडियो -

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma T20 World Cup 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर