T20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली की जगह लेगा ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा कर चुके हैं साफ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
virat kohli

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करेंगे या तीसरे नंबर बल्लेबाज़ी के लिए उतरेंगे? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब जानने के लिए भारतीय प्रशंसक बेताब हैं. आईपीएल 2024 में किंग कोहली बतौर बल्लेबाज़ शानदार नजर आए थे.

इसके वजह से ही उनकी बैटिंग ऑर्डर को लेकर दर्शक असमंजस में पड़ गए. लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मामले पर तस्वीर साफ कर दी है. मार्की टूर्नामेंट में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह भारतीय टीम का 26 वर्षीय भारतीय धाकड़ खिलाड़ी बल्लेबाज़ी के लिए उतरेगा.

T20 वर्ल्ड कप 2024 में Virat Kohli की जगह लेगा ये खिलाड़ी

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. रविवार को कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला गया. हालांकि, टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत 5 जून को होगी.
  • लेकिन इससे पहले भारतीय फैन्स टीम की सलामी जोड़ी को लेकर असमंजस में है. दरअसल, भारत के नियमित सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल विश्व कप का हिस्सा नहीं हैं.
  • वह रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल हुए हैं. ऐसे में कहा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli)  और रोहित शर्मा की जोड़ी ओपनिंग के लिए आ सकती है. अगर ऐसा होता है तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए ऋषभ पंत आ सकते हैं.

अभ्यास मैच में मचाया धमाल

  • गौरतलब है कि 1 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अभ्यास मुकाबला खेला गया था. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में तीसरे नम्बर पर बल्लेबाज़ी के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को भेजा.
  • इस क्रम में धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने 32 गेंदों पर 53 रन बनाए और टीम के लिए बड़ा स्कोर हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. उनके बल्ले से चार चौके और चार छक्के निकले.
  • ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli) ओपनिंग के लिए आते हैं तो ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर भेजा जा सकता है. बहरहाल, टीम इंडिया के पास ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल का विकल्प भी उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli indian cricket team rishabh pant T20 World Cup 2024