टीम इंडिया को अब नहीं है Virat Kohli की जरूरत, ये खूंखार बल्लेबाज उनकी जगह पर राज करने को है तैयार
टीम इंडिया को अब नहीं है Virat Kohli की जरूरत, ये खूंखार बल्लेबाज उनकी जगह पर राज करने को है तैयार

आईपीएल 2024 के विस्फोटक प्रदर्शन के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) की फ्लॉप बल्लेबाजी ने भारतीय फैंस के दिलों को ठेस पहुंचाई है। ग्रुप स्टेज में उनका बल्ला बिल्कुल ही खामोश रहा, जिसके चलते वह डबल डिजिट तक नहीं स्कोर कर सके। तब से ही उनकी फ़ॉर्म को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। इस कड़ी में कुछ लोगों का कहना है कि टीम इंडिया को अब विराट कोहली की जरूरत नहीं है। क्योंकि बीसीसीआई और टीम को उनका (Virat Kohli) बेस्ट रिप्लेसमेंट मिल चुका है।

टीम इंडिया को मिला Virat Kohli का बेस्ट रिप्लेसमेंट?

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया सुपर-8 का अपना पहला मुकाबला 20 जून को खेलेगी। बारबाडोस में उसका सामना अफगानिस्तान टीम से होगा।
  • भारतीय समय अनुसार भिड़ंत की शुरुआत रात आठ बजे होगी। इस स्टेज के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने खूब मेहनत की है। पूरी टीम नई नेट्स सेशन में जमकर पसीना बहाया है।
  • भारत ने भले ही अगले राउंड के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है, लेकिन टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ग्रुप चरण में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं।

Virat Kohli का खामोश  रहा बल्ला

  • तीन मुकाबलों में विराट कोहली पांच रन का आंकड़ा तक नहीं छू सके। ऐसे में उनकी इस बल्लेबाजी ने दर्शकों को काफी निराश किया है। वहीं, कुछ फैंस का कहना है कि भारतीय टीम को अब उनकी जरूरत नहीं है।
  • दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के बल्लेबाजी क्रम में बहुत बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को बतौर सलामी बल्लेबाज इस्तेमाल किया।
  • उनकी जगह बल्लेबाजी के लिए युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को भेजा। तीसरे नंबर पर उनका प्रदर्शन शानदार नजर आया है। उन्होंने दमदार बल्लेबाजी से टीम को मजबूती प्रदान की है।

यह खिलाड़ी ले सकता है किंग कोहली की जगह

  • ऋषभ पंत ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज मे 96 रन बनाए। इसी के साथ वह टीम के सफल बल्लेबाज भी बने। उनके इस प्रदर्शन ने भारतीय फैंस को बेहद खुश हुए।
  • टीम इंडिया से लगभग डेढ़ साल तक दूर रहने के बाद ऋषभ पंत ने धमाकेदार वापसी की। वहीं, अब विराट कोहली की जगह उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी ने प्रशंसकों के दिलों पर छाप छोड़ दी है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां