ब्रेंकिग: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव! इस खतरनाक बल्लेबाज ने अचानक किया रिप्लेस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rishabh pant can replace suryakumar yadav against pakistan in ind vs pak t20 world cup 2024 match

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अभियान का आगाज हो चुका है। 5 जून को न्यू यॉर्क के मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा एंड कंपनी ने सीजन का अपना पहला मैच खेला। भारतीय खिलाड़ियों का इस मैच में प्रदर्शन लाजवाब रहा।

इसके चलते टीम अपनी पहली जीत हासिल करने में कामयाब रही। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से टीम प्रबंधन और दर्शकों को काफी निराश किया। ऐसे में कहा जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा स्काई (Suryakumar Yadav) को ड्रॉप कर खूंखार बल्लेबाज को मौका दे सकते हैं। 

Suryakumar Yadav का कटेगा टीम इंडिया से पत्ता!

  • टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शानदार शुरुआत की है। आयरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्दा रहा।
  • गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी टीम ने धमाल मचाया। हालांकि, इस दौरान घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बुरी तरह फ्लॉप हुए। जबकि उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह पांच रन भी नहीं बना सके।
  • ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान से साथ खेले जाने वाले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा उनकी जगह टीम के खूंखार बल्लेबाज को आजमा सकते हैं।

यह खिलाड़ी लेगा Suryakumar Yadav की जगह

  • दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए ओपनिंग रोहित शर्मा और विराट कोहली ने की थी। हालांकि, इस दौरान किंग कोहली अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहें।
  • इसलिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि विराट कोहली अपने पुराने स्थान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो ऋषभ पंत को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना होगा।
  • क्योंकि पिछले मैच उन्हें तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया था। दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर होना पड़ सकता है।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

  • गौरतलब है कि विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा ओपनिंग नहीं की है। महज पांच मुकाबलों में ही उन्होंने ओपनर की भूमिका निभाई है। इस दौरान वह 23.80 की औसत से 119 रन ही बना पाए।
  • इसके अलावा 5 जून को खेले गए IND vs IRE मैच में विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार ओपनिंग की है। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने अभी तक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू नहीं किया है।
  • इसके साथ ही आपको बता दें कि ऋषभ पंत के पास भी तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कोई खास आंकड़े नहीं हैं. सात की सात पारियों में वह 153 रन ही बना पाए। जबकि टी20 27 मैच में वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और 474 रन जड़े।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli indian cricket team rishabh pant Suryakumar Yadav T20 World Cup 2024