T20 वर्ल्ड कप में अबतक खेला सभी मैच, लेकिन अब सिर्फ पानी पिलाएगा ये सीनियर खिलाड़ी, रिंकू सिंह करेंगे रिप्लेस

Published - 21 Jun 2024, 10:28 AM

T20 वर्ल्ड कप में अबतक खेला सभी मैच, लेकिन अब सिर्फ पानी पिलाएगा ये सीनियर खिलाड़ी, Rinku Singh करेंग...

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के खूंखार युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को नजरअंदाज कर फैन्स को चौंका दिया। उन्हें मुख्य टीम में जगह न देकर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया। इसके वजह से भारतीय बोर्ड को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। लेकिन अब रिंकू सिंह की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एंट्री होती नजर आ रही है। उन्हें (Rinku Singh) टीम के सीनियर खिलाड़ी की जगह मौका मिल सकता है।

Rinku Singh की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री?

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंतिम चरण की ओर अग्रसर है। सुपर-8 राउंड की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, 20 जून को भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस स्टेज का अपना पहला मुकाबला खेला।
  • इस मैच में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम कुछ खास नजर नहीं आया। सूर्यकुमार यादव के अलावा सभी बल्लेबाजों ने रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया।
  • हालांकि, इस बीच एक खिलाड़ी के प्रदर्शन से टीम इंडिया के समर्थक खासा निराश हुए। इसके चलते उसको टीम से बाहर करने करने की मांग उठने लगी।

इस खिलाड़ी को कर सकते हैं Rinku Singh रिप्लेस

  • दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। निचले क्रम में उन्होंने रन बनाने के लिए खूब संघर्ष किया है।
  • इसके अलावा गेंदबाजी में भी वह फीके नजर आए हैं। हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने शानदार फील्डिंग कर तीन कैच पकड़ी। लेकिन इससे पहले उनके हाथ एक भी कैच नहीं लगी थी।
  • इसे प्रदर्शन के बाद रवींद्र जड़ेजा की टीम में मौजूदगी पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर विश्वकप में चोटिल होते हैं तो उनकी जगह रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लिया जा सकता है।

ऐसा रहा है Rinku Singh का अब तक का करियर

  • आईपीएल 2023 के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) की टीम इंडिया में एंट्री में हुई थी। निचेल क्रम में धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने फिनिशर के रोल के लिए दावेदारी ठोंकी।
  • इसके बावजूद रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर कर दिया गया। उनके नाम 15 मुकाबलों की 11 पारियों में 356 रन दर्ज है। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल है।

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया

  • टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
  • रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

T20 World Cup 2024 ravindra jadeja indian cricket team Rinku Singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.