"वक्त खराब होता है...", Rinku Singh ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं चुने जाने पर तोड़ी चुप्पी, कही दिल जीतने वाली बात
"वक्त खराब होता है...", Rinku Singh ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं चुने जाने पर तोड़ी चुप्पी, कही दिल जीतने वाली बात

भारतीय युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जून में होने वाले आईसीस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मुख्य टीम में चुना नहीं गया है. मार्की टूर्नामेंट में वह टीम के रिजर्व खिलाड़ी होंगे. भारतीय चयनकर्ताओं के इस फैसले ने हर किसी को हैरान किया है. इस बीच रिंकू सिंह ने भी विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया है कि टीम से दूर रहकर उन्हें कैसा लग रहा है. साथ ही युवा बल्लेबाज़ (Rinku Singh) ने दावा किया है कि भारत वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगा.

विश्व कप में नहीं चुने जाने पर Rinku Singh ने तोड़ी चुप्पी 

  • दरअसल, हाल ही में आईपीएल ने अपनी वेबसाइट पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) के इंटरव्यू का वीडियो साझा किया है, जिसमें में वह कई सवालों का जवाब दे रहे हैं.
  • इस बीच उन्होंने आईसीस टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में नहीं चुने जाने पर बयान दिया है. साथ ही दावा किया कि उन्हें उम्मीद है टीम इंडिया विश्व कप की ट्रोफी अपने नाम कर लेगी. उन्होंने (Rinku Singh) कहा कि,
  • “जब से मैंने क्रिकेट खेला है, मैंने जूनियर स्तर पर कुछ ट्रॉफियां जीती हैं। लेकिन सीनियर स्तर पर नहीं। मैं विश्व कप में जा रहा हूं। मैं विश्व कप ट्रॉफी पकड़ना चाहता हूं, मुझे उम्मीद है कि हम जीतेंगे।
  • मेरा सपना जीतना है मेरे देश के लिए बड़ी ट्रॉफी और इसे अपने हाथों में उठाओ। वक्त खराब उसका होता है जिसके हाथ जोड़े नहीं होते, हमारे तो हैं। हमारा समय खराब नहीं।

IPL 2024 में फ्लॉप हुए Rinku Singh

  • युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री की थी. पिछले सीजन वह गेंदबाजों के लिए काल साबित हुए थे. लेकिन आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए हैं.
  • रिंकू सिंह (Rinku Singh) के बल्ले से अभी तक कोई अच्छी पारी देखने को नहीं मिली है. इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रिजर्व प्लेयर के तौर पर चुना गया.
  • हालांकि, सिलेक्टर्स के इस फैसले से भारतीय फैन्स ने नराजगी भी जताई थी. रिंकू सिंह ने आईपीएल 2024 के 14 मैच की 11 पारियों में 18.67 की औसत और 148.67 के स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
  • रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां