New Update
टीम इंडिया के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत होने वाली है. पांच जून को न्यू यॉर्क में रोहित शर्मा एंड कम्पनी का सामना आयरलैंड से होगा. लेकिन इससे पहले टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारतीय टीम के विश्व कप जीतने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चैंपियन बन पाएगी या नहीं!
T20 World Cup 2024 को लेकर राहुल द्रविड़ ने दिया बयान
- राहुल द्रविड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऐसी टीम का चयन किया है, जो चैम्पियन बनने का दम रखती है. भारतीय हेड कोच ने बताया,
- "हमारे पास अच्छी टीम है. मुझे लगता है कि हमने एक बेहतरीन टीम बनाई है. इसमें कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद है, जो पहले भी बड़े टूर्नामेंट खेल चुके हैं."
- "इस तरह के माहौल में मेरा एक शानदार ट्रैक रिकोर्ड रहा है और इस टीम में कुछ नई ऊर्जा का संचार करना भी अच्छा है. ऐसे लोग जो शायद इनमें से किसी भी टूर्नामेंट से प्रभावित न हो."
- "अगर आप अच्छा खेलते हैं तो मुझे लगता है कि हमारे पास एक ऐसी टीम है जो निश्चित रूप से टूर्नामेंट जीत सकती है. कई बार चर्चा होती है कि हमने लम्बे समय से कोई भी आईसीसी इवेंट नहीं जीता है."
Rahul Dravid ने किया टीम इंडिया का समर्थन
- राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया का समर्थन करते हुए कहा कि भले ही भारत पिछले 8-10 साल से कोई भी आईसीसी इवेंट नहीं जीत सका है.
- लेकिन ये भी नहीं भूलना चाहिए कि टीम इंडिया लगभग सभी टूर्नामेंट के फाइनल या सेमीफाइनल में जाने में सफल रही है. राहुल द्रविड़ ने दावा किया,
- "लेकिन यह तथ्य कि भारत लगातार इस तरह के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बना पाया है. यह भारतीय टीम की गहराई और गुणवत्ता का एक बड़ा उदाहरण है."
- "बहुत सी टीमें परिणामो की निरंतरता के मामले में उस स्तर की सफलता भी हासिल नहीं कर सकी है. आप खुद को बहुत अच्छी स्थिति में तभी रख सकते हैं, जब आप उम्मीद करें कि आप उस दिन प्रदर्शन कर पाएंगे."
- "हम इस बार खुद को अच्छी स्थिति में रखना चाहते हैं. आशा है कि जब वाकई जरूरत हो तब खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर सके."
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां