IND vs ENG सेमीफाइनल से पहले टीम को तगड़ा झटका, विकेटकीपर अचानक हुआ चोटिल, खेलने पर सस्पेंस
IND vs ENG सेमीफाइनल से पहले टीम को तगड़ा झटका, विकेटकीपर अचानक हुआ चोटिल, खेलने पर सस्पेंस

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल की जंग होने वाली है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 27 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे गुयाना में खेला जाएगा। आपको बता दें कि बदला लेने के लिहाज से ये मुकाबला भारत के लिए अहम है। क्योंकि पिछले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

ऐसे में टीम इंडिया के पास इंग्लैंड के खिलाफ मैच का बदला लेने का मौका होगा। लेकिन इस अहम मैच से पहले एक टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि एक विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल हो गया है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

IND vs ENG मैच से पहले चोटिल हुआ विकेटकीपर

  • मालूम हो कि टीम इंडिया 27 जून को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे इंग्लैंड( IND vs ENG ) के खिलाफ सेमीफाइनल का दूसरा मैच खेलेगी।
  • इससे पहले 26 जून को स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल 1 खेला जाएगा, जिसे भारत में 27 जून को सुबह 6 बजे दिखाया जाएगा।
  • फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम है। लेकिन अहम मैच से पहले अफगानिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
  • क्योंकि उनके स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल गुरबाज चोटिल हो गए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ गुरबाज चोटिल हो गए थे

  • भारत बनाम इंग्लैंड ( IND vs ENG ) मैच से पहले आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वह विकेटकीपिंग करते नजर नहीं आए थे।
  • बाद में टीम की जीत के बाद भी वह लंगड़ाते नजर आए। क्रिकबज के मुताबिक, जब बांग्लादेश बल्लेबाजी कर रहा था, तो पहले ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी नवीन उल हक ने संभाली।
  • इस ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास कट करना चाहते थे लेकिन वह चूक गए और गेंद विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल गुरबाज के घुटने पर जा लगी।
  • इसके कारण उनके घुटने में दर्द होने लगा। वह मैदान पर लेट गए ।
  • इसके बाद फिजियो तुरंत मैदान पर गए और गुरबाज के घुटने पर स्प्रे किया। लेकिन फिर भी उनका दर्द कम नहीं हुआ और वे कराहते हुए मैदान से बाहर चले गए
  • उनकी जगह मोहम्मद इशाक बतौर विकेटकीपर मैदान पर आए और फिर पूरे मैच के दौरान इशाक ने अफगान टीम के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली

रहमानुल्लाह गुरबाज का चोटिल होना खतरे कि घंटी

  • रहमानुल्लाह गुरबाज की चोट अफगान टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है
  • वे शानदार फॉर्म में हैं और टीम के लिए खूब रन बना रहे हैं।  उन्होंने मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं
  • उन्होंने 7 पारियों में कुल 281 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।  अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो उनका सेमीफाइनल में खेलना मुश्किल हो सकता है।

ये भी पढ़ें : रातों-रात चमकी भुवनेश्वर कुमार की किस्मत, जिम्बाब्वे नहीं बल्कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयनकर्ता मौका देने को हुए राजी