"मुझे भेजो....मैं तुम्हें दिखाऊंगा की मैं कौन…" विराट कोहली के फ्लॉप प्रदर्शन पर भारतीय दिग्गज का चौंकाने वाला बयान, मच गई सनसनी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"मुझे भेजो....मैं तुम्हें दिखाऊंगा की मैं कौन…" Virat Kohli के फ्लॉप प्रदर्शन पर भारतीय दिग्गज का चौंकाने वाला बयान, मच गई सनसनी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भारतीय फैंस को सुपर-8 में विराट कोहली (Virat Kohli) से दमदार पारी की उम्मीद है। पिछले तीन मुकाबलों में उनका बल्ला बिल्कुल खामोश रहा है, जिसके चलते वह सवालों के घेरे में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस बीच अब भारतीय दिग्गज ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि अगर वह (Virat Kohli) तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए तो धमाल मचा देंगे।

Virat Kohli के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप चरण विराट कोहली (Virat Kohli) और उनके फैंस के लिए बुरे सपने से कम नहीं रहा है। अपने पिछले तीन मुकाबलों में संघर्ष करने के बावजूद वह बड़ी और अच्छी पारी नहीं खेल पाए।
  • इस प्रदर्शन के चलते उनकी टीम इंडिया में जगह पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। इस कड़ी में अब भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है।
  • अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि विराट कोहली अपना खेल और क्षमता जानते हैं। अगर वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो वह अपनी कैशलता दिखा देंगे।

Virat Kohli के तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर कही बड़ी बात

  • रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली (Virat Kohli) को तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए भेजने के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि,
  • “विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के लिए अपना आत्मविश्वास खोना संभव नहीं है। बल्कि वह कहेगा, ‘तुम मुझे तीसरे स्थान पर ले आए, मैं तुम्हें दिखाऊंगा की मैं कौन हूं। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं उसे जानता हूं।”
  • “विराट कोहली की चाल, बातचीत और व्यवहार से आत्मविश्वास झलकता है। मैंने कभी-कभार मैदान पर उनकी यह झलक देखी, खिलाड़ियों से बात करते हुए।”
  • “सहयोगी स्टाफ के साथ चर्चा करते हुए, इससे पता चलता है कि इस आदमी में जबरदस्त आत्मविश्वास है। वह अपने खेल और क्षमता को जानता है।”

सुपर-8 में चलेगा Virat Kohli का बल्ला?

  • गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के मैच भारत ने अमेरिका में खेले थे, जहां गेंदबाजों का बोलबाला रहा था और बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे थे।
  • इसलिए अलावा भारतीय खिलाड़ियों के लिए न्यूयॉर्क की पिच बिल्कुल ही अनजान थी, जिसकी वजह से बल्लेबाजों जंग लड़ते दिखाई दिए। हालांकि, अब सुपर-8 में टीम इंडिया के मैच की मेजबानी वेस्टइंडीज करेगा।
  • भारत अपना पहला मैच वीरवार की रात आठ बजे बारबाडोस में खेलेगा। यह पिच विराट कोहली के लिए नई नहीं है और वह पहले भी इधर धमाल मचा चुके हैं। लिहाजा, सुपर-8 में वह (Virat Kohli) अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli indian cricket team Ravichandran Ashwin T20 World Cup 2024