पैट कमिंस ने बैक टू बैक हैट्रिक लेकर बढ़ाई रोहित शर्मा की दिल की धड़कन, सेमीफाइनल से पहले बढ़ाई टेंशन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) की आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एंट्री हो चुकी है। ग्रुप चरण के दौरान बेंच पर बैठने के बाद, उन्हें सुपर आठ में एक्शन में देखा गया है। बांग्लादेश के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी कर महफ़िल लूट ली। अपने पिछले दो मुकाबलों में वह बल्लेबाजों के लिए बनते नजर आए हैं। पैट कमिंस (Pat Cummins) की इस फ़ॉर्म ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है। 

Pat Cummins ने बढ़ाई टीम की मुश्किलें 

  • 24 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 51वें मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिहाज से रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।
  • लेकिन इस मैच से पहले पैट कमिंस की धाकड़ फ़ॉर्म ने टीम इंडिया की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपने पिछले दो मुकाबलों में कोहराम मचाया है।
  • विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर वह (Pat Cummins) काल बनकर टूटे हैं। बैक टू बैक दो हैट्रिक हासिल कर पैट कमिंस ने अपनी धाकड़ फ़ॉर्म का सबूत दिया है।

भारत के लिए साबित हो सकते हैं काल

  • पैट कमिंस की यह फ़ॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब है। 24 जून को सेंट लूसिया में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होगी। इस मुकाबलों को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी।
  • हालांकि, पैट कमिंस (Pat Cummins) की गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल रहेगा। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिवम दुबे का बल्ला पिछले कुछ मैच में खामोश रहा है।
  • भारत के खिलाफ पैट कमिंस का प्रदर्शन कमाल का रहा है। चार मुकाबलों में उनके हाथ 84 सफलताएं हसिक की है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.74 और एवरेज 47.5 का रहा है।

Pat Cummins ने रचा इतिहास 

  • टीम इंडिया को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतना है तो उसे पैट कमिंस (Pat Cummins) के खिलाफ जोरदार बल्लेबाजी करनी होगी, ताकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना दबदबा कायम करने में नाकाम रहे।
  • बैक टू बैक दो हैट्रिक हासिल कर लेने के बाद पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। दरअसल, वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं जिनके नाम दो लगातार मैच में हैट्रिक है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team pat cummins ind vs aus T20 World Cup 2024