T20 World Cup 2024 के लिए पापुआ न्यू गिनी ने ऐलान की 15 सदस्यीय टीम, 1200 रन बनाने वाला खिलाड़ी बना कप्तान

Published - 08 May 2024, 12:27 PM

T20 World Cup 2024 के लिए पापुआ न्यू गिनी ने ऐलान की 15 सदस्यीय टीम, 1200 रन बनाने वाला खिलाड़ी बना...

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफाई करने वाली सभी टीमों का इस मेगा इवेंट के लिए अपना स्कवॉड घोषित करने का सिलसिला जारी है. भारत, अफगानिस्तान, नेपाल, ओमान, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा, युगांडा, आयरलैंड के बाद टी 20 विश्व कप का हिस्सा पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) ने भी विश्व कप के लिए 15 सदस्यों वाले स्कवॉड का ऐलान कर दिया है. आईए पापुआ के स्कवॉड पर एक नजर डालते हैं.

T20 World Cup 2024: असद वाला को मिली कप्तानी

पापुआ न्यू गिनी अपने अभियान की शुरुआत 2 जून को मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ एक कठिन मुकाबले के साथ करेगी, जिसके बाद 5 जून को युगांडा से भिड़ेगी. ग्रुप-स्टेज कार्रवाई को पूरा करने के लिए न्यूजीलैंड से भिड़ने से पहले वे 13 जून को अफगानिस्तान का सामना करेंगे.

पापुआ न्यू गिनी ने टी 20 विश्व कप में कप्तानी असद वाला को सौंपी है. टीम इस प्रकार है...

असद वाला (कप्तान), सेसे बाउ, चार्ल्स अमीनी (उपकप्तान), नॉर्मन वानुआ, टोनी उरा, किपलिन डोरिगा हिला वेर, हिरी हिरी, चाड सोपर, काबुआ मोरीया, अलोई नाओ, सेमो कामेआ, जॉन कारिओ, जैक गॉर्डनर.

T20 World Cup 2024: बल्लेबाजों और ऑलराउंडर्स के प्रदर्शन पर नजर

  • कप्तान असद वाला ने 59 टी 20 मैच में 1244 रन बनाने के साथ ही 54 विकेट लिए हैं.
  • सेसे बाउ ने 52 टी 20 में 891 रन बनाने के साथ ही 14 विकेट लिए हैं.
  • लिगा सिआका ने 59 टी 20 में 760 रन बनाने के अलावा 9 विकेट लिए हैं.
  • उपकप्तान बनाए गए चार्ल्स अमीनी ने 56 मैच में 994 रन बनाने के साथ ही 47 विकेट लिए हैं.
  • नॉर्मन वानुआ ने 55 टी 20 मैच में 677 रन बनाने के अलावा 63 विकेट लिए हैं.
  • विकेटकीपर बल्लेबाज टोनी उरा ने 56 मैच में 1618 रन बनाए हैं.
  • विकेटकीपर बल्लेबाज किपलिन डोरिगा ने 38 मैच में 288 रन बनाए हैं.
  • विकेटकीपर बल्लेबाज हिला वेयर ने 13 मैचों में 58 रन बनाए हैं.
  • हिरी हिरी ने 24 मैच में 318 रन बनाने के साथ ही 25 विकेट लिए हैं.

ये भी पढे़ं- T20 World Cup 2024 के लिए आयरलैंड की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 3 हजार रन बनाने वाले को मिली कप्तानी

T20 World Cup 2024: गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर

  • चाड सोपर ने 27 मैचों में 32 विकेट लिए हैं.
  • काबुआ मोरेआ ने 19 मैच में 32 विकेट लिए हैं.
  • अलेनी नाओ ने 14 मैच में 15 विकेट लिए हैं.
  • सेमो कामेआ ने 17 मैच में 19 विकेट लिए हैं.
  • जॉन कारिको ने 16 मैच में 25 विकेट लिए हैं.
  • जैक गॉर्डनर ने 6 मैच में 3 विकेट लिए हैं.

ये भी पढे़ं- T20 World Cup 2024 से पहले घोषित हुई नई टीम, केएल बने कप्तान, तो अभिषेक-रियान समेत 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

Tagged:

T20 World Cup 2024 Assad Vala Papua New Guinea
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.