New Update
आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PAK vs IRE) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना आखिरी मुकाबला खेला। फ्लोरिडा में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें बाबर आजम एंड कंपनी ने तीन विकेट से करीबी जीत हासिल की। 18 ओवर संघर्ष करने के बाद पाकिस्तान टीम मुकाबला (PAK vs IRE) जीतने में कामयाब हुई। आयरिश टीम ने 2009 चैंपियन पाकिस्तान को कड़ी चुनौती दी। इसके बावजूद उसको करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
PAK vs IRE: आमिर-अफरीदी की गेंदबाजी ने मचाया धमाल
- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई आयरलैंड क्रिकेट टीम (PAK vs IRE) का प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी के सामने बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल साबित हुआ।
- निचले बल्लेबाजों के सहयोग से टीम 107 रन का लक्ष्य निर्धारित कर सकी। गैरेथ डेलनी ने आयरिश टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए। उनके बल्ले से 19 गेंदों में 31 रन निकले।
- उनके अलावा जॉर्ज डॉकरेल ने 11 रन, मार्क ऐडेयर ने 15 रन और जोशुआ लिटिल ने 22 रन का योगदान दिया। हालांकि, शीर्ष क्रम और मध्य क्रम के बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
- एंडी बैलबर्नी और हैरी टैक्टर बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे। कप्तान पॉल स्टर्लिंग एक रन बनाने में सफल रहे। लोर्कान टकर और बैरी मक्कार्थी ने 2-2 रन जड़े।
- बेन व्हाइट 5 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि कर्टिस कैमफ़र 7 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और इमाद वसीम ने तीन-तीन विकेट झटकी। मोहम्मद आमिर ने 2 विकेट और हारिस रऊफ ने एक विकेट ली।
अफरीदी की तूफ़ानी पारी ने पाकिस्तान को दिलाई जीत
- जवाबी पारी में पाकिस्तान (PAK vs IRE) की टीम ने काफी संघर्ष के बाद 19वीं पारी में दिए गए 107 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। शाहीन अफरीदी की तूफ़ानी पारी के बूते टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
- बाबर आजम ने 34 गेंदों पर 32 रन की नाबाद जुझारू पारी खेल टीम के स्कोर को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। अंत में शाहीन अफरीदी ने 5 गेंदों पर दो छक्कों की बदौलत 13 रन जड़े और टीम के स्कोरबोर्ड पर 111 रन लगा दिए।
- हालांकि, इस बीच पाकिस्तान टीम की हालत बहुत बुरी नजर आई। महज 62 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपनी छह विकेट खो दी थी। वहीं, 10वें ओवर में बैक टू बैक दो विकेट खो देने के बाद टीम मैच से पिछड़ती नजर आई।
- लेकिन आखिरी में शाहीन अफरीदी की पारी ने मुकाबला पाकिस्तान की झोली मे डाल दिया। मोहम्मद रिजवान और सईम अयूब 17-17 रन बनाकर आउट हुए। फखर जमान ने 5 रन, उस्मान खान ने 2 रन और इमाद वसीम ने 4 रन बनाए।
- अब्बास अफरीदी ने 17 रन के स्कोर पर अपना विकेट खो दिया। आयरलैंड (PAK vs IRE) के लिए बैरी मक्कार्थी ने तीन सफलताएं हासिल की। कर्टिस कैमफ़र ने दो विकेट ली। मार्क ऐडेयर और बेन व्हाइट के हाथ एक-एक विकेट लगी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां