आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के शुरू होने में एक लगभग एक हफ्ते बचे हैं. 1 जून को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जो कि भारतीय समयानुसार 2 जून को सुबह छह बजे होगा. सभी टीमों ने इसके लिए तैयारियां तेज़ कर दी है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. शुक्रवार की शाम सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए पीसीबी ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए टीम का ऐलान किया. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के बड़े दुश्मन की वापसी हुई है.
T20 World Cup 2024 में हुई विराट-रोहित के दुश्मन की वापसी
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से एक हफ्ते पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट प्रेमी लम्बे समय से पाकिस्तान टीम का इंतजार कर रहे थे.
- पीसीबी ने विश्व कप (T20 World Cup 2024) में टीम की कमान बाबर आजम के हाथ में सौंपी है. इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा के बड़े दुश्मन की भी वापिस हुई है. उन्होंने साल 2016 में अपना आखिरी टी20 विश्व कप खेला था.
- गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चैम्पियंस ट्रोफी 2017 में भारतीय टीम को 180 रन से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था. उस मैच में मोहम्मद आमिर ने भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी थी.
चैम्पियंस ट्रोफी में तोड़ी थी टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी क्रम की कमर
- छह ओवर में मोहम्मद आमिर ने 2.66 इकॉनमी से गेंदबाज़ी की 16 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटकी. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली का विकेट अपने नाम किया था.
- जहां मोहम्मद आमिर की पाकिस्तान टीम में वापसी हुई, वहीं तेज़ गेंदबाज़ हसन अली को ड्राप कर दिया गया है. वह टीम में जगह बनाने में नाकाम रहें.
- हालांकि, अबरार अहमद, आजम खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, सैम अयूब और उस्मान खान को पहली बार टी20 विश्व कप टीम (T20 World Cup 2024) में शामिल किया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक भी रिजर्व खिलाड़ी नही रखा है.
T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम
- बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी और उस्मान खान।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का शेड्यूल
- 6 जून: संयुक्त राज्य अमेरिका बनाम पकिस्तान
- 9 जून: भारत बनाम पाकिस्तान
- 11 जून: पाकिस्तान बनाम कनाडा
- 16 जून: पाकिस्तान बनाम आयरलैंड
Pakistan confirm ICC Men's T20 World Cup 2024 squad
Read more ➡️ https://t.co/CuJbxi7M3X#WeHaveWeWill | #BackTheBoysInGreen
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) May 24, 2024
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां