शिवम दुबे नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए "एक्स फैक्टर" साबित होगा यह बल्लेबाज, टीम इंडिया में डेब्यू देने को तैयार हुए अगरकर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shivam Dube

Shivam Dube: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का ऐलान मई महीने के पहले सप्ताह में होना है. इस बार टीम इंडिया स्कवॉड में चयन का आधार खिलाड़ियों का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन होगा. तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स मान रहे हैं और इस बात पर जोर दे रहे हैं कि बीसीसीआई को विश्व कप स्कवॉड में मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) को जगह देनी चाहिए. वे टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. लेकिन एक और भी खिलाड़ी है जिसे अगर मौका दिया जाता है तो वो भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है. आईए दुबे और इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.

Shivam Dube की इतनी चर्चा क्यों?

  • टी 20 विश्व कप 2024 के लिए शिवम दुबे (Shivam Dube) को भारतीय टीम में शामिल करने की चर्चा आईपीएल 2023 से ही चल रही है.
  • इस बल्लेबाज ने पिछले सीजन में 16 मैचों में 38 की औसत और 158 की उपर की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए थे और टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
  • सबसे ज्यादा चर्चा दूबे के छक्कों को लेकर थी. उस सीजन में दुबे ने 35 छक्के लगाए थे. आईपीएल के बाद एशियन गेम्स और अफगानिस्तान सीरीज में भी शिवम का प्रदर्शन प्रभावी रहा.
  • जारी आईपीएल में भी वे मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजो का जीना हराम किए हुए हैं और सीएसके के लिए 6 मैचों में 60.50 की औसत और 163.51 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बना चुके हैं.
  • इस दौरान 15 छक्के उनके बल्ले से निकले हैं. इस प्रदर्शन के बाद विश्व कप के लिए उन्हें जरुरी खिलाड़ी बताया जा रहा है.
  • एक और खिलाड़ी है जो भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है.

ये खिलाड़ी हो सकता है X फैक्टर

  • शिवम दुबे (Shivam Dube) की चर्चा के बीच आईपीएल 2024 में रियान पराग (Riyan Parag)  ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है.
  • आरआर के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल परिस्थिति में रियान ने रन बनाए हैं और अंत तक क्रीज पर रहते हुए टीम को जीत दिलाई है.
  • रियान पिछले एक साल से जबरदस्त फॉर्म में हैं और घरेलू क्रिकेट की सफलता को आईपीएल में बदल रहे हैं.
  • उनके प्रदर्शन में निरंतरता है इसलिए अगर उन्हें टीम में जगह मिलती है तो वे भारतीय टीम के लिए गेम चेंजर हो सकते हैं.
  • बता दें कि रियान सिंगल डबल के साथ ही बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि वे उपयोगी स्पिन गेंदबाज हैं.

आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

  • रियान पराग (Riyan Parag) का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा है.
  • वे अपनी टीम आरआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
  • 6 मैचों में रियान ने 284 रन बनाए हैं. फिलहाल वे सीजन के दूसरे टॉप स्कोरर हैं.

ये भी पढ़ें- “उसको जरूर खिलाओ” इरफान पठान ने BCCI को दी खास सलाह, हार्दिक-सूर्या नहीं इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में मौका देने की उठाई मांग

team india Shivam Dube Riyan Parag T20 World Cup 2024