New Update
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 39वें मुकाबले में न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी (NZ vs PNG) के बीच भिड़ंत हुई। ट्रिनिडैड के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी के लिए पीएनजी टीम को न्योता दिया, जिसके बाद टीम 78 रन पर ही ऑलआउट हो गई। जवाब में कीवी टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 79 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इसी के साथ टीम ने 7 विकेट से मैच (NZ vs PNG) पर कब्जा किया।
NZ vs PNG: लॉकी फ़र्ग्यूसन की गेंदबाजी ने काटा बवाल
- टॉस जीतकर न्यूजीलैंड (NZ vs PNG) के कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसको सही साबित करने में तेज गेंदबाज लॉकी फ़र्ग्यूसन कोई कसर नहीं छोड़ी।
- पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाजों के खिलाफ उन्होंने अपनी गेंदबाजी का भौकाल मचाया और इतिहास रच दिया। पीएनजी को कीवी गेंदबाजों के सामने काफी संघर्ष करना पड़ा।
- महज तीन बल्लेबाज ही डबल डिजिट स्कोर कर सके। चार्ल्स अमिनी ने 17 रन, सेसे बाऊ ने 12 एन और नॉर्मन वानुआ ने 14 रन बनाए। टोनी ऊरा, चैड सोपर और सेमो कमेया एक रन बना सके।
78 रन पर सिमटी पापुआ न्यू गिनी की पारी
- असद वाला छह रन और किप्लिन डोरिगा पांच रन बनाकर आउट हुए। हिरी हिरी के बल्ले से 7 रन निकले। न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फ़र्ग्यूसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर डाले, जो कि सभी मेडन रहे।
- बिना कोई रन खर्च किए उनके हाथ तीन सफलताएं लगी। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने दो-दो विकेट ली। मिचल सैन्टनर ने एक विकेट झटकी।
NZ vs PNG: न्यूजीलैंड की हुई जीत
- पापुआ न्यू गिनी (NZ vs PNG) द्वारा दिए गए 79 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड टीम ने 12.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। हालांकि, इस दौरान उसने अपनी टीम विकेट गंवा दी। सलामी बल्लेबाज फिन एलन बिना खाता खोले आउट हुए।
- रचिन रवींद्र छह रन बनाकर पवेलीयन लौटे। ड्वेन कॉनवे ने 35 रन का योगदान दिया। अंत में केन विलियमसन और डैरिल मिचेल की नाबाद साझेदारी के बूते टीम ने जीत का परचम लहराया।
- दोनों ने संयुक्त रूप से 25 रन बनाए। केन विलियमसन के बल्ले से 18 रन निकले, जबकि डैरिल मिचल 19 रन पर नाबाद रहे। पापुआ न्यू गिनी के लिए काबुआ वागी-मोरेया ने दो विकेट झटकी।
- सेमो कमेया ने विकेट निकाली। बहरहाल, यह मैच दोनों टीमों के लिए औपचारिकता था। पापुआ न्यू गिनी और न्यूजीलैंड सुपर-8 से पहले ही बाहर हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां