ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर नवीन उल हक ने निकाली भड़ास, ऐसा पोस्ट कर कंगारूओं को दिखाई उनकी औकात

Published - 23 Jun 2024, 10:08 AM

Naveen Ul Haq

23 जून की सुबह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर अफगानिस्तान टीम ने सनसनी मचा दी है। नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) और गुलबदीन नईब की कातिलाना गेंदबाजी कंगारू टीम के लिए काल बनी। इसके चलते 2021 चैंपियन टीम को 21 रनों से करारी हार का मुंह देखना पड़ा। राशिद खान एंड कंपन ने ऑस्ट्रेलियन टीम को चारों खाने चित कर दिया। वहीं, मैच जीत जाने के बाद स्टार गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने एक पोस्ट शेयर कर ऑस्ट्रेलिया टीम और बोर्ड पर तंज कसा है।

  • रविवार की सुबह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 48वां मुकाबला खेला गया। किंग्सटाउन ने ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच की मेजबानी की।
  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई राशिद खान एंड कंपनी ने छह विकेट के नुकसान पर 149 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में कंगारू टीम 127 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
  • परिणामस्वरूप, अफ़गान टीम के हाथ 21 रन से जीत लगी। मुकाबले पर कब्जा करने के बाद टीम के स्टार गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए हैं।

ऐसा पोस्ट शेयर कर निकाली भड़ास

  • इसी बीच नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने एक पोस्ट लिखा, जिसे देखने के बाद साफ कहा जा सकता है कि वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड और टीम पर तंज कस रहे हैं।
  • दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में लिखा है कि ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वो वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल में जा पाता है या नहीं।
  • नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने लिखा कि, "द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार के बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में खड़ा देखना दिलचस्प होगा. #स्टैंडर्ड्स #मानवाधिकार या 2 अंक। "

क्या है पूरा मामला?

  • गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने तीन बार अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने मना कर दिया है। साल 2021 में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी थी लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इससे अपना नाम वापिस ले लिया।
  • फिर साल 2023 में भी अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने से पीछे हट गया। इस साल भी अफ़गान टीम ने कंगारू टीम के साथ टी20 सीरीज खेलने की इच्छा जाहीर की थी।
  • हालांकि, सीए ने इस श्रृंखला को भी रद्द कर दिया। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जैसे बड़े टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को हराना अफगानिस्तान के लिए किसी गर्व से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

T20 World Cup 2024 naveen ul haq australia cricket team AFG vs AUS
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर