T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, मोहम्मद शमी की होने वाली है टीम इंडिया में एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mohammed Shami

भारतीय फैंस लंबे समय से धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही उन्हें एक्शन में नहीं देखा गया है। आईपीएल 2024 के बाद वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी हिस्सा नहीं बन पाए हैं। फरवरी 2024 में मोहम्मद शमी के टखने की सर्जरी हुई थी, जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। वहीं, अब उनकी (Mohammed Shami) वापसी पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

Mohammed Shami की वापिस पर आया बड़ा अपडेट

  • दरअसल, हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी एक्शन में लौट आए हैं। उन्होंने फिर से गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। तेज गेंदबाज बैंगलुरु में मौजूद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैब से गुजर रहे हैं।
  • हालांकि, न्यूज़ 18 के अनुसार मोहम्मद शमी ने फिलहाल ब्रेक लिया है। लेकिन वह जल्द ही एनसीए में लौटेंगे। उनके बचपन के कोच बदरुद्दीन के का कहना है कि मोहम्मद शमी को पूरी तरह से रिकवर होने में अभी और थोड़ा समय लग सकता है।
  • बदरुद्दीन ने जानकारी दी है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)गेंदबाजी शुरू कर छिके हैं। वह बिना किसी परेशानी के बॉलिंग करते दिखाई दिए हैं।

Mohammed Shami के बचपन के कोच ने दी जानकारी

  • मोहम्मद शमी के बचपन के हेड कोच ने कहा, "शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है। पूरे रनअप या पूरे झुकाव के साथ नहीं, बल्कि नेट पर बिना किसी परेशानी के गेंद को रिलीज करना शुरू कर दिया है। यह एक अच्छा संकेत है।"
  • मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के करीबी सूत्र ने बताया, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करेंगे। आपने सोशल मीडिया वीडियो और पोस्ट के माध्यम से उनकी प्रगति देखी होगी।"
  • "वह बहुत मेहनत कर रहे हैं लेकिन अधिक स्पष्टता तब आएगी जब गेंदबाजी पूरी गति से शुरू होगी और उसके बाद शरीर कैसे रिएक्ट करेगा।"

इस दिन कर सकते हैं Mohammed Shami टीम इंडिया में वापसी

  • गौरतलब है कि टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच दो-दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
  • खबर है कि इस सीरीज के जरिए मोहम्मद शमी टीम (Mohammed Shami) में वापसी कर सकते हैं। पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई में होगा, जबकि कानपुर का मैदान दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Mohammed Shami indian cricket team IND vs BAN T20 World Cup 2024