New Update
पिछले साल भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने कातिलाना प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर छाप छोड़ी थी। वह विपक्षी टीम पर काल बनकर टूटे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। लेकिन चोटिल होने की वजह से मोहम्मद शमी इस समय खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन सके। वहीं, अब उनके (Mohammed Shami) संन्यास को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा...
Mohammed Shami के संन्यास पर आया बड़ा अपडेट
- भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम विश्व के धाकड़ गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल है। कातिलाना गेंदबाजी कर उन्होंने खूब नाम कमाया है।
- मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे थे, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की।
- लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें टकने की सर्जरी से गुजरना पड़ा और टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा नहीं बन पाए। इसी बीच अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
अब कभी ब्लू जर्सी में नहीं आएंगे नजर?
- दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एकदिवसीय क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
- कहा जा रहा है कि अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए वह यह फैसला ले सकते हैं। मोहम्मद शमी अक्सर चोटों से जूझते रहे हैं, जिससे उन्हें मैचों से बाहर रहना पड़ा है।
- यही कारण है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी हिस्सा नहीं बन पाए। मोहम्मद शमी सीमित ओवर के क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अपने टेस्ट करियर पर फोकस करना चाहेंगे।
ऐसा रहा है Mohammed Shami का करियर
- गौरतलब है कि युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए मोहम्मद शमी यह कदम उठा सकते हैं। हालांकि, ये केवल संभावित कारण हैं। क्योंकि उन्होंने अपने संन्यास के आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
- इस साल फरवरी में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बताया था कि उनका संन्यास इस बात पर निर्भर करेगा कि वे खेल का कितना आनंद ले रहे हैं और उनका शरीर कैसा प्रदर्शन कर रहा है।
- उन्होंने 64 टेस्ट मैच में 229 विकेट झटकी। 101 एकदिवसीय मुकाबलों में उनके नाम 195 विकेट दर्ज हैं। टी20 के 23 मैच खेलते हुए उन्होंने 24 विकेट निकाली है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां