T20 World Cup 2024 के बीच कप्तान पर क्यों भड़क गए मोहम्मद कैफ, दे डाली ये खास नसीहत
T20 World Cup 2024 के बीच कप्तान पर क्यों भड़क गए मोहम्मद कैफ, दे डाली ये खास नसीहत

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बाबर आजम की पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं गुजरा है। लगातार दो हार झेलने के बाद टीम ने कनाडा के खिलाफ जीत का परचम लहराया। इस बीच पाक टीम को जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। वहीं, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भी कप्तान बाबर आजम को फटकार लगाई है। साथ ही उन्होंने टीम की खामियों का भी खुलासा किया है।

T20 World Cup 2024 के बीच कप्तान पर क्यों भड़क गए मोहम्मद कैफ

  • दरअसल, हाल ही में मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स में इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर होने की वजह बताया है।
  • मोहम्मद कैफ ने दावा किया है कि बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद आमिर के कारण पाक टीम को विश्व कप से बाहर होना पड़ा। उन्होंने कहा,
  • “पहले मैच में, मोहम्मद आमिर सुपर ओवर में वाइड फेंक रहे थे। ये बहुत ही खराब गेंदबाजी थी। आप वो मैच गेंदबाजी की वजह से हारे। अगले मैच में, 119 रन चेज नहीं कर सके।”
  • “उन्होंने खराब बल्लेबाजी की और कैच छोड़े। मैं समझता हूं कि उन्होंने कनाडा को हराया लेकिन उन्होंने वहां पर ऐसा कुछ नहीं किया, जिसके लिए उनकी प्रशंसा हो।”

कप्तान को लगाई फटकार

  • मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने बात को आगे बढ़ाते हुए बाबर आजम को फटकार लगाई। उनकी बल्लेबाजी पर बयान  देते हुए पूर्व भारतीय भारतीय खिलाड़ी ने कहा,
  • “बाबर आजम सेट थे (भारत के खिलाफ) और मैच नहीं जिता सके। मोहम्मद रिजवान भी सही खेल रहे थे। वे बल्लेबाजी की वजह से भी मैच हारे।”
  • “जहां दोनों बल्लेबाज सेट थे। वे दबाव में बिखर जाते हैं। वे कैच छोड़ देते हैं और दबाव में बल्लेबाजी करने में असमर्थ होते हैं। फैंस की दुआएं उनके साथ नहीं हैं। वहां हंगामा मचा हुआ है।”
  • “कौन उनका समर्थन कर रहा है? हर कोई उनके खिलाफ खड़ा है; चाहे आप उनके पूर्व खिलाड़ियों की बात करें, मैं सब देख रहा हूं; कोई भी उनका समर्थन नहीं कर रहा है, हालांकि उन्होंने बहुत खराब खेला है।”

पाकिस्तान हुआ T20 World Cup 2024 से बाहर

  • गौरतलब है कि 14 जून को अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिसके चलते यूएसए के खाते में पांच अंक दर्ज हो गए हैं।
  • इसी के साथ उसने सुपर-8 में भी जगह बना ली। हालांकि, अमेरिका के क्वालीफाई कर जाने की वजह से पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां