rohit sharma

भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर दर्शकों का दिल जीत लिया। कंगारू गेंदबाजों को धुनाई कर उन्होंने जमकर छक्के-चौकों की बौछार की। हिटमैन की इस पारी को अब चारों तरफ खूब वाहवाही मिल रही है।

इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी की पत्नी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तूफ़ानी पारी की तारीफ की है। साथ ही उन्हें बेहतर बल्लेबाज बताया। दिलचस्प बात यह है कि IND vs AUS मैच में रोहित शर्मा ने इस गेंदबाज की ही सबसे ज्यादा पिटाई की थी।

Rohit Sharma की मुरीद हुई इस क्रिकेटर की पत्नी 

  • 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर आठ का मुकाबला खेला गया। सेंट लूसिया के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें रोहित शर्मा ने तूफ़ानी पारी खेल सनसनी मचा दी। 
  • ओपनिंग करते हुए वह कमाल की फ़ॉर्म में नजर आए। आक्रमक बल्लेबाजी का रुख करते हुए उन्होंने जमकर रन कुटें। इसके बाद से ही उनकी तारीफ हो रही है।
  • इस कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली का नाम जुड़ गया है। उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ करते हुए कहा कि, 
  • मुझे रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते देखना पसंद है, वह सबसे साफ-सुथरे स्ट्राइकरों में से एक हैं – एक बार जब वह चल जाते हैं.
  • तो उन्हें रोकना वाकई मुश्किल होता है – शॉर्ट बॉल के इतने महान खिलाड़ी ने भारत के लिए अविश्वसनीय शुरुआत की।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की थी कुटाई Rohit Sharma

  • गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को मात देकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कंगारू गेंदबाजों पर हावी हुए थे।
  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 205 रन बनाए, जिसमें रोहित शर्मा ने 92 रनों का योगदान दिया। इस बीच उन्होंने मिचेल स्टार्क की खूब कुटाई की और उनके एक ओवर में चार छक्के और एक चौका लगाया।
  • ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज का यह ओवर 29 रन का रहा है। इसी के साथ बताते हुए चले कि टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड का सामना करना है। यह मैच भारतीय समयानुसार 27 जून रात आठ बजे होगा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां