अब तो मैं भी...", भारत से मिली हार के बाद गिड़गिड़ाए मिचेल मार्श, बांग्लादेश से ऐसे मांगी मदद

Published - 25 Jun 2024, 04:21 AM

अब तो मैं भी...", भारत से मिली हार के बाद गिड़गिड़ाए Mitchell Marsh, बांग्लादेश से ऐसे मांगी मदद

सोमवार की रात भारत के हाथों मुकाबला गंवा देने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) काफी बेबस नजर आए। सेंट लूसिया के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें कंगारू टीम को करारी शिकस्त झेलने पड़ी। यह मुकाबला हार जाने के बाद कप्तान मिचेल मार्श गिड़गिड़ाते हुए दिखे। पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिसने सनसनी मचा दी। आइए जानते हैं कि भारत की जीत के बाद मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) का क्या कहना है?

भारत के हाथों हार झेलने के बाद गिड़गिड़ाए Mitchell Marsh

  • दरअसल, टीम इंडिया के खिलाफ मैच हार जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना मुश्किल हो गया है। उनका सेमीफाइनल स्थान AFG vs BAN मैच का नतीजा तय करेगा।
  • ऐसे में पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान कप्तान मिचेल मार्श ने बांग्लादेश से मैच जीतने की गुजारिश की। उन्होंने (Mitchell Marsh) कहा,
  • यह निराशाजनक है, लेकिन अभी भी तकनीकी रूप से आगे बढ़ने का मौका है और आज भारत हमसे बेहतर खेला। मुझे लगता है कि 40 ओवर्स के दौरान बहुत कम अंतर था।
  • लेकिन ईमानदारी से कहूं तो भारत बेहतर टीम थी। हम बीते 15 साल से देखते आ रहे हैं कि रोहित शर्मा किस लेवल के खिलाड़ी हैं, उन्होंने बीती रात कमाल कर दिया।
  • इस तरह के रन चेज में यदि आप रन रेट बरकरार रख सकते हैं तो आप इसमें शामिल हैं। अंत में भारत के बॉलर्स बेहद खतकनाक थे। कम ऑन बांग्लादेश अब।

क्या कहते हैं समीकरण?

  • 2021 की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया की सुपर आठ में हालत काफी बुरी नजर आई है। बांग्लादेश के खिलाफ डीएलएस नियम के तहत जीत दर्ज कर लेने के बाद कंगारू टीम को बैक टू बैक दो हार झेलनी पड़ी।
  • पहले अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलियन टीम को 21 रन से रौंदा। फिर 24 जून को भारत ने मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की अगुवाई वाली टीम को 24 रन से पटखनी दी।
  • इन दो हार के बाद टीम के सेमीफाइनल में जाने की राह कठिन हो गई है। दरअसल, यदि अफगानिस्तान टीम AFG vs BAN मैच जीत जाती है तो वो सेमीफाइनल में जगह बना लेगी और ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप का सफर खत्म हो जाएगा।
  • वहीं, अगर मुकाबला बांग्लादेश अपने नाम करती है तो कंगारू टीम सेमीफाइनल में चली जाएगी। हालांकि, इसके बांग्लादेस को 13 ओवर के बाद जीत दर्ज करनी होगी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

T20 World Cup 2024 Mitchell Marsh ind vs aus indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.